ETV Bharat / state

उत्तराखंड में थम गया चुनावी शोर, आखिरी दिन दिग्गजों ने खूब बहाया पसीना, जमकर हुए कटाक्ष - Election campaign ends in Uttarakhand

उत्तराखंड में आज 12 फरवरी को चुनावी शोर थम गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने दिग्गजों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जहां आज चुनाव प्रचार में उतरी हुई थी, तो वहीं बीजेपी ने अपनी पूरी फौज उतार रखी थी. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी. पढ़ें चुनाव से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरें.

uttarakhand assembly election 2022
उत्तराखंड में थम गया चुनावी शोर
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 10:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आखिरकार 12 फरवरी यानी आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब प्रत्याशियों और उत्तराखंड की जनता को इंतजार है अपनी नई सरकार चुनने वाले दिन यानी 14 फरवरी का. उत्तराखंड में दो दिन बाद मतदान होना हैं, उससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों ने आज उत्तराखंड में अपनी पूरी ताकत लगाते हुए प्रत्याशियों का प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित तमाम लोगों ने आखिरी दिन ताबड़तोड़ रैलियां कीं. तो कैसा रहा आज प्रचार का अंतिम दिन, चलिए आपको बताते हैं...

सबसे पहले बात कर लेते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. लगातार तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे थे. कुमाऊं के रुद्रपुर में जनसभा के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी टोपी पहनकर जनता को संबोधित किया. रुद्रपुर की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, वो इस भीड़ को देखकर हैरान हैं और उनको ऐसा लग रहा है जैसे यह भीड़ उनको सुनने नहीं बल्कि धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है.

पढ़ें- रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है

पीएम मोदी ने कहा कि, उधम सिंह नगर में मिनी इंडिया की झलक दिखती है, हिंदुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां नहीं रहते हों और यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं पहुंचते हों. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर प्रत्याशी के साथ-साथ कुमाऊं और गढ़वाल के तमाम प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट अपील की. पीएम मोदी ने इस रैली में खासकर किसानों के मुद्दे और वैक्सीन पर बात की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी झूठे वादों का पुलिंदा है. गरीबी हटाने को लेकर भी कांग्रेसी झूठ बोलते हैं. पिछले 40 साल से गरीबी हटाओ कहते हैं लेकिन उत्तराखंड के गरीबों को ही पलायन कर उन्हें यहां से हटने पर मजबूर कर दिया. वहीं, बीजेपी सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही और ना ही छोड़ेगी.

पढ़ें- CM योगी ने राहुल पर बोला हमला- 'जिनके पूर्वज खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे, वे न बताएं कोई परिभाषा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कुमाऊं में मोर्चा संभाल रहे थे तो वहीं गढ़वाल के तमाम जिलों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया हुआ था. धनौल्टी और सहसपुर के बाद हरिद्वार में जनसभा और रोड शो करने के बाद अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बहाने उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश कर रही है. ये साजिश बीजेपी किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसी तरह तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की है. उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार जब भी आई है तभी मनी ऑर्डर की राजनीति चलती है, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद यह सब खत्म हो गया है. पिछले 5 सालों में बीजेपी ने उत्तराखंड में विकास की नींव डालने का काम किया है .उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला और साथ ही राहुल को भी अपने बयानों में खूब घेरा.

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह उत्तराखंड में पहला दिन था जब वह उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के लिए पहुंचे थे. प्रचार के अंतिम दिन योगी आदित्यनाथ सबसे पहले टिहरी पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देवभूमि में अगर कोई हिंदू की परिभाषा नहीं जानता तो उसे और उसकी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है. योगी आदित्यनाथ इस बहाने कांग्रेस और राहुल-प्रियंका पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं है, हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड को सुरक्षित रखना है तो उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार ही बनवानी होगी.

पढ़ें- मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश

योगी ने कहा कि यूपी में जबसे उनकी सरकार बनी है तब से अपराधी इधर-उधर छिप रहे हैं और उत्तराखंड इसलिए सुरक्षित है क्योंकि यहां पर भी बीजेपी की सरकार है. उन्होंने सैनिकों के साथ-साथ यहां की महिलाओं और युवा वोटरों को लुभाने के लिए भी खूब अपने अंदाज में बयानबाजी की.

अब बात कर लेते हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मास्टर स्ट्रोक की. प्रचार के अंतिम दिन पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में वापसी करती है तो उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा और सरकार बनने के एक हफ्ते के अंदर ही एक कमेटी गठित की जाएगी जो इस पूरे मामले पर काम करेगी. यह समिति सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो. सीएम के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गर्माना तय है.

प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने भी अपने बड़ी स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में रैली के लिए उतारा. प्रियंका गांधी को देखने के लिए और सुनने के लिए खटीमा में भारी भीड़ जमा थी. खटीमा के अलावा प्रियंका गांधी की रैली आज श्रीनगर भी गईं. प्रियंका ने खटीमा उम्मीदवार भुवन कापड़ी और नानकमत्ता उम्मीदवार गोपाल राणा के समर्थन में जनता से वोट अपील की. इस दौरान महिला कांग्रेस की सदस्यों ने कुमाऊं की पहचान पिछौड़ा और गलोबंद पहनाकर प्रियंका का स्वागत किया. प्रियंका भी उतराखंड की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन कर काफी खुश दिखाई दीं.

पढ़ें- सीएम धामी का ऐलान, सत्ता में आते ही उत्तराखंड में लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

बता दें कि खटीमा वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र है और वो यहां से लगातार धुआंधार प्रचार में लगे हैं. यही नहीं, बीजेपी अपना ज्यादा फोकस कुमाऊं के इलाकों पर ही लगा रही है. ये देखते हुए कांग्रेस ने भी प्रियंका के रूप में अपनी ताकत का प्रदर्शन आज किया. प्रियंका ने भी सीधे बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों पर निशाना साधा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना काल में जब लोग इधर से उधर जा रहे थे, तो उनके पास मदद के लिए मैसेज आते थे.

कांग्रेस ने कई लोगों को गाड़ियां करवाकर घर भेजा. सभी कांग्रेसी उनकी मदद के लिए कोरोना काल में भी डटे रहे. ये सब करके हम राजनीति नहीं कर रहे थे बल्कि अपना धर्म निभा रहे थे. जब हमारे देश का गरीब बड़े-बड़े शहरों से पैदल अपने गांव तक आ रहा था तब केंद्र सरकार ने उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया था. इसलिए एक सीधी सी बात समझनी होगी कि जो अपने लोगों को इस तरह छोड़ सकता है वो विकास क्या ही करेगा?

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वो आंखें खोलकर वोट करें. ये देखें कि किसने उनके लिए कितना काम किया है और कौन केवल खोखले वादे करता है. कौन उनका भविष्य बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेच रहा है. प्रियंका ने कहा कि, वो यही मांगने यहां आई हैं कि अपने वोट की ताकत समझो. एकजुट होकर उसी पार्टी को चुनो जो आपका विकास करा सके.

पढ़ें- टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रचार के अंतिम दिन मनीष सिसोदिया के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी दी. उन्होंने आज देहरादून के कैंट विधानसभा से लेकर सहसपुर, मसूरी और तमाम विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित किया और कई जगह रोड शो किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम धामी कई प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन आज तक प्रदेश में स्कूल, स्वास्थ्य और सड़कों की स्थिति नहीं सुधार पाए हैं इसलिए इस बार उत्तराखंड की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी.

वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो हर जगह प्रचार के लिए जा रहे हैं, जहां पर आज दिल्ली जैसी स्थिति दिख रही है. उत्तराखंड की जनता दिल्ली के केजरीवाल विकास मॉडल को देख चुकी है इसलिए अब इस बार उत्तराखंड में भी जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी.

पढ़ें- CM धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस बोली- अब आई याद

तो इसी के साथ उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया. आज सभी नेताओं और प्रत्याशियों ने मैदान में जाकर खूब पसीना बहाया. सभी ने वोटरों को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर पैने कटाक्ष किये. निर्वाचन आयोग ने भी 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब सभी को इंतजार है तो मतदान वाले दिन का, उत्तराखंड में एक चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. अब देखना होगा इतनी जोर आजमाइश और धक्कम पेल के बाद गेंद किसके पाले में गिरती है, ये मुकाबला भी कांग्रेस-बीजेपी के बीच रहता है या कोई तीसरा ही बाजी मार जाता है?

देहरादून: उत्तराखंड में आखिरकार 12 फरवरी यानी आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब प्रत्याशियों और उत्तराखंड की जनता को इंतजार है अपनी नई सरकार चुनने वाले दिन यानी 14 फरवरी का. उत्तराखंड में दो दिन बाद मतदान होना हैं, उससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों ने आज उत्तराखंड में अपनी पूरी ताकत लगाते हुए प्रत्याशियों का प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित तमाम लोगों ने आखिरी दिन ताबड़तोड़ रैलियां कीं. तो कैसा रहा आज प्रचार का अंतिम दिन, चलिए आपको बताते हैं...

सबसे पहले बात कर लेते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. लगातार तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे थे. कुमाऊं के रुद्रपुर में जनसभा के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी टोपी पहनकर जनता को संबोधित किया. रुद्रपुर की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, वो इस भीड़ को देखकर हैरान हैं और उनको ऐसा लग रहा है जैसे यह भीड़ उनको सुनने नहीं बल्कि धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है.

पढ़ें- रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है

पीएम मोदी ने कहा कि, उधम सिंह नगर में मिनी इंडिया की झलक दिखती है, हिंदुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां नहीं रहते हों और यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं पहुंचते हों. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर प्रत्याशी के साथ-साथ कुमाऊं और गढ़वाल के तमाम प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट अपील की. पीएम मोदी ने इस रैली में खासकर किसानों के मुद्दे और वैक्सीन पर बात की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी झूठे वादों का पुलिंदा है. गरीबी हटाने को लेकर भी कांग्रेसी झूठ बोलते हैं. पिछले 40 साल से गरीबी हटाओ कहते हैं लेकिन उत्तराखंड के गरीबों को ही पलायन कर उन्हें यहां से हटने पर मजबूर कर दिया. वहीं, बीजेपी सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही और ना ही छोड़ेगी.

पढ़ें- CM योगी ने राहुल पर बोला हमला- 'जिनके पूर्वज खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे, वे न बताएं कोई परिभाषा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कुमाऊं में मोर्चा संभाल रहे थे तो वहीं गढ़वाल के तमाम जिलों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया हुआ था. धनौल्टी और सहसपुर के बाद हरिद्वार में जनसभा और रोड शो करने के बाद अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बहाने उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश कर रही है. ये साजिश बीजेपी किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसी तरह तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की है. उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार जब भी आई है तभी मनी ऑर्डर की राजनीति चलती है, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद यह सब खत्म हो गया है. पिछले 5 सालों में बीजेपी ने उत्तराखंड में विकास की नींव डालने का काम किया है .उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला और साथ ही राहुल को भी अपने बयानों में खूब घेरा.

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह उत्तराखंड में पहला दिन था जब वह उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के लिए पहुंचे थे. प्रचार के अंतिम दिन योगी आदित्यनाथ सबसे पहले टिहरी पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देवभूमि में अगर कोई हिंदू की परिभाषा नहीं जानता तो उसे और उसकी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है. योगी आदित्यनाथ इस बहाने कांग्रेस और राहुल-प्रियंका पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं है, हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड को सुरक्षित रखना है तो उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार ही बनवानी होगी.

पढ़ें- मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश

योगी ने कहा कि यूपी में जबसे उनकी सरकार बनी है तब से अपराधी इधर-उधर छिप रहे हैं और उत्तराखंड इसलिए सुरक्षित है क्योंकि यहां पर भी बीजेपी की सरकार है. उन्होंने सैनिकों के साथ-साथ यहां की महिलाओं और युवा वोटरों को लुभाने के लिए भी खूब अपने अंदाज में बयानबाजी की.

अब बात कर लेते हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मास्टर स्ट्रोक की. प्रचार के अंतिम दिन पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में वापसी करती है तो उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा और सरकार बनने के एक हफ्ते के अंदर ही एक कमेटी गठित की जाएगी जो इस पूरे मामले पर काम करेगी. यह समिति सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो. सीएम के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गर्माना तय है.

प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने भी अपने बड़ी स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में रैली के लिए उतारा. प्रियंका गांधी को देखने के लिए और सुनने के लिए खटीमा में भारी भीड़ जमा थी. खटीमा के अलावा प्रियंका गांधी की रैली आज श्रीनगर भी गईं. प्रियंका ने खटीमा उम्मीदवार भुवन कापड़ी और नानकमत्ता उम्मीदवार गोपाल राणा के समर्थन में जनता से वोट अपील की. इस दौरान महिला कांग्रेस की सदस्यों ने कुमाऊं की पहचान पिछौड़ा और गलोबंद पहनाकर प्रियंका का स्वागत किया. प्रियंका भी उतराखंड की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन कर काफी खुश दिखाई दीं.

पढ़ें- सीएम धामी का ऐलान, सत्ता में आते ही उत्तराखंड में लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

बता दें कि खटीमा वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र है और वो यहां से लगातार धुआंधार प्रचार में लगे हैं. यही नहीं, बीजेपी अपना ज्यादा फोकस कुमाऊं के इलाकों पर ही लगा रही है. ये देखते हुए कांग्रेस ने भी प्रियंका के रूप में अपनी ताकत का प्रदर्शन आज किया. प्रियंका ने भी सीधे बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों पर निशाना साधा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना काल में जब लोग इधर से उधर जा रहे थे, तो उनके पास मदद के लिए मैसेज आते थे.

कांग्रेस ने कई लोगों को गाड़ियां करवाकर घर भेजा. सभी कांग्रेसी उनकी मदद के लिए कोरोना काल में भी डटे रहे. ये सब करके हम राजनीति नहीं कर रहे थे बल्कि अपना धर्म निभा रहे थे. जब हमारे देश का गरीब बड़े-बड़े शहरों से पैदल अपने गांव तक आ रहा था तब केंद्र सरकार ने उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया था. इसलिए एक सीधी सी बात समझनी होगी कि जो अपने लोगों को इस तरह छोड़ सकता है वो विकास क्या ही करेगा?

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वो आंखें खोलकर वोट करें. ये देखें कि किसने उनके लिए कितना काम किया है और कौन केवल खोखले वादे करता है. कौन उनका भविष्य बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेच रहा है. प्रियंका ने कहा कि, वो यही मांगने यहां आई हैं कि अपने वोट की ताकत समझो. एकजुट होकर उसी पार्टी को चुनो जो आपका विकास करा सके.

पढ़ें- टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रचार के अंतिम दिन मनीष सिसोदिया के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी दी. उन्होंने आज देहरादून के कैंट विधानसभा से लेकर सहसपुर, मसूरी और तमाम विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित किया और कई जगह रोड शो किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम धामी कई प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन आज तक प्रदेश में स्कूल, स्वास्थ्य और सड़कों की स्थिति नहीं सुधार पाए हैं इसलिए इस बार उत्तराखंड की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी.

वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो हर जगह प्रचार के लिए जा रहे हैं, जहां पर आज दिल्ली जैसी स्थिति दिख रही है. उत्तराखंड की जनता दिल्ली के केजरीवाल विकास मॉडल को देख चुकी है इसलिए अब इस बार उत्तराखंड में भी जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी.

पढ़ें- CM धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस बोली- अब आई याद

तो इसी के साथ उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया. आज सभी नेताओं और प्रत्याशियों ने मैदान में जाकर खूब पसीना बहाया. सभी ने वोटरों को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर पैने कटाक्ष किये. निर्वाचन आयोग ने भी 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब सभी को इंतजार है तो मतदान वाले दिन का, उत्तराखंड में एक चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. अब देखना होगा इतनी जोर आजमाइश और धक्कम पेल के बाद गेंद किसके पाले में गिरती है, ये मुकाबला भी कांग्रेस-बीजेपी के बीच रहता है या कोई तीसरा ही बाजी मार जाता है?

Last Updated : Feb 12, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.