ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2021: अपर मुख्य सचिव बोले- अन्य राज्य मांगें तो टैंकरों से गंगाजल ले जाने की देंगे अनुमति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अभिनव कुमार ने कहा है कि कांवड़ मेले के दौरान अगर राज्यों से गंगाजल लाने की मांग होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे. पानी के टैंकरों के माध्यम से हरिद्वार से गंगाजल ले जाने की अनुमति मिलेगी.

Chief Minister Additional Chief Secretary Abhinav Kumar
कांवड़
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 12:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. क्योंकि सरकार कोरोना को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अभिनव कुमार ने कहा है कि कांवड़ मेले के दौरान अगर राज्यों से गंगाजल लाने की मांग होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे. पानी के टैंकरों के माध्यम से हरिद्वार से गंगाजल ले जाने की अनुमति मिलेगी.

गौर हो कि इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ को लेकर कहा कि उन्होंने कहा लोगों को जिंदगी गंवानी पड़े तो ये भगवान को अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार को कोरोना वायरस का केंद्र नहीं बनाना चाहती, जिसके चलते कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड बैठक: चारधाम के गर्भगृह से नहीं होगी पूजा की LIVE स्ट्रीमिंग, जोशीमठ में वेद विद्यालय

हालांकि, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि 'कांवड़ यात्रा लोगों की आस्था का विषय था. वहीं, महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की काफी फजीहत हो चुकी है और कोविड सैंपल घपले ने सरकार को बैक फुट पर ला दिया और विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. वहीं, गाहे-बगाहे कांग्रेस बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोलती रहती है.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड की बैठक से तीर्थ पुरोहितों के हाथ लगी निराशा, पुनर्विचार पर नहीं हुई चर्चा

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. अब किसी भी कांवड़िए को हरिद्वार की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. आगामी 24 जुलाई से कांवड़ यात्रा को लेकर बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही पड़ोसी राज्यों को टैंकरों द्वारा गंगाजल मुहैया कराने को लेकर अनुमति मिलेगी.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. क्योंकि सरकार कोरोना को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अभिनव कुमार ने कहा है कि कांवड़ मेले के दौरान अगर राज्यों से गंगाजल लाने की मांग होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे. पानी के टैंकरों के माध्यम से हरिद्वार से गंगाजल ले जाने की अनुमति मिलेगी.

गौर हो कि इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ को लेकर कहा कि उन्होंने कहा लोगों को जिंदगी गंवानी पड़े तो ये भगवान को अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार को कोरोना वायरस का केंद्र नहीं बनाना चाहती, जिसके चलते कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड बैठक: चारधाम के गर्भगृह से नहीं होगी पूजा की LIVE स्ट्रीमिंग, जोशीमठ में वेद विद्यालय

हालांकि, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि 'कांवड़ यात्रा लोगों की आस्था का विषय था. वहीं, महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की काफी फजीहत हो चुकी है और कोविड सैंपल घपले ने सरकार को बैक फुट पर ला दिया और विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. वहीं, गाहे-बगाहे कांग्रेस बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोलती रहती है.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड की बैठक से तीर्थ पुरोहितों के हाथ लगी निराशा, पुनर्विचार पर नहीं हुई चर्चा

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. अब किसी भी कांवड़िए को हरिद्वार की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. आगामी 24 जुलाई से कांवड़ यात्रा को लेकर बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही पड़ोसी राज्यों को टैंकरों द्वारा गंगाजल मुहैया कराने को लेकर अनुमति मिलेगी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.