देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण शनिवार यानी आज शाम 4 बजे होनी है. कैबिनेट की यह बैठक मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय गढ़ी कैंट में होनी है. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी और फैसले लिए जाएंगे.
पढ़ें: वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू, फ्रंटलाइन वॉरियर्स की डिटेल जुटा रहा विभाग
गैरसैंण बजट सत्र से पहले होने वाली कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें आगामी बजट सत्र ही नहीं बल्कि आगामी वित्तीय वर्ष के सभी प्रावधानों को लेकर चर्चा की जानी है. बैठक में आबकारी नीति के साथ-साथ तमाम अन्य प्रावधानों को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं.