विकासनगर: लावड़ी लाखामंडल जा रहा यूटिलिटी वाहन सोमवार देर शाम देर शाम को हत्यारी के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा वहां यमुना में जा गिरा. पुलिस के मुताबिक वाहन में लगभग 7 लोग सवार थे. रेस्क्य अभियान के दौरान पुलिस और SDRF की टीम ने 4 शव बरामद कर लिये हैं. जबकि अन्य की तलाश अभी तक जारी है. वहीं, वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. जिसे सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है.
वहीं, सीओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि रेस्क्यू टीमों ने 4 शव बरामद कर लिए हैं. जिनकी पहचान की जा चुकी है. एसडीआरएफ और पुलिस अन्य लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. वहीं, मौके पर विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी पहुंचे उन्होंने भी हादसे की जानकारी ली.
पढे़ं- गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कुम्भकरणी नींद में सोया PWD महकमा
मृतकों की पहचान
- लखीराम पुत्र रुडिया, ग्राम बणगांव कैंम्टी टिहरी गढ़वाल (उम्र 28 वर्ष)
- साइना पत्नी गेंदा, पोस्ट घणता तहसील चकराता (उम्र 32 वर्ष )
- विक्की पुत्र जगतू ग्राम लावड़ी लाखामंडल चकराता (उम्र 22 वर्ष)
- गेंदा पुत्र केवलू, निवासी चकराता
लापता
- दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल, निवास खरसोन नैनबाग टिहरी गढ़वाल (उम्र 26 वर्ष)
- नवीन पुत्र अन्नो निवासी दोरो लाखामंडल चकराता.