ETV Bharat / state

यूटिलिटी हादसा: 4 शवों की पहचान, अन्य की तलाश जारी

विकासनगर में हत्यारी के पास हुए यूटिलिटी हादसे में अब तक 4 शव बरामद हो चुके हैं. अन्य की तलाश अभी तक जारी है. वहीं, मौके पर विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी पहुंचे उन्होंने भी हादसे की जानकारी ली.

विकासनगर
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 7:39 PM IST

विकासनगर: लावड़ी लाखामंडल जा रहा यूटिलिटी वाहन सोमवार देर शाम देर शाम को हत्यारी के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा वहां यमुना में जा गिरा. पुलिस के मुताबिक वाहन में लगभग 7 लोग सवार थे. रेस्क्य अभियान के दौरान पुलिस और SDRF की टीम ने 4 शव बरामद कर लिये हैं. जबकि अन्य की तलाश अभी तक जारी है. वहीं, वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. जिसे सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है.

विकासनगर यूटिलिटी हादसे में 4 शव बरामद

वहीं, सीओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि रेस्क्यू टीमों ने 4 शव बरामद कर लिए हैं. जिनकी पहचान की जा चुकी है. एसडीआरएफ और पुलिस अन्य लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. वहीं, मौके पर विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी पहुंचे उन्होंने भी हादसे की जानकारी ली.

पढे़ं- गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कुम्भकरणी नींद में सोया PWD महकमा

मृतकों की पहचान

  1. लखीराम पुत्र रुडिया, ग्राम बणगांव कैंम्टी टिहरी गढ़वाल (उम्र 28 वर्ष)
  2. साइना पत्नी गेंदा, पोस्ट घणता तहसील चकराता (उम्र 32 वर्ष )
  3. विक्की पुत्र जगतू ग्राम लावड़ी लाखामंडल चकराता (उम्र 22 वर्ष)
  4. गेंदा पुत्र केवलू, निवासी चकराता

लापता

  1. दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल, निवास खरसोन नैनबाग टिहरी गढ़वाल (उम्र 26 वर्ष)
  2. नवीन पुत्र अन्नो निवासी दोरो लाखामंडल चकराता.

विकासनगर: लावड़ी लाखामंडल जा रहा यूटिलिटी वाहन सोमवार देर शाम देर शाम को हत्यारी के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा वहां यमुना में जा गिरा. पुलिस के मुताबिक वाहन में लगभग 7 लोग सवार थे. रेस्क्य अभियान के दौरान पुलिस और SDRF की टीम ने 4 शव बरामद कर लिये हैं. जबकि अन्य की तलाश अभी तक जारी है. वहीं, वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. जिसे सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है.

विकासनगर यूटिलिटी हादसे में 4 शव बरामद

वहीं, सीओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि रेस्क्यू टीमों ने 4 शव बरामद कर लिए हैं. जिनकी पहचान की जा चुकी है. एसडीआरएफ और पुलिस अन्य लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. वहीं, मौके पर विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी पहुंचे उन्होंने भी हादसे की जानकारी ली.

पढे़ं- गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कुम्भकरणी नींद में सोया PWD महकमा

मृतकों की पहचान

  1. लखीराम पुत्र रुडिया, ग्राम बणगांव कैंम्टी टिहरी गढ़वाल (उम्र 28 वर्ष)
  2. साइना पत्नी गेंदा, पोस्ट घणता तहसील चकराता (उम्र 32 वर्ष )
  3. विक्की पुत्र जगतू ग्राम लावड़ी लाखामंडल चकराता (उम्र 22 वर्ष)
  4. गेंदा पुत्र केवलू, निवासी चकराता

लापता

  1. दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल, निवास खरसोन नैनबाग टिहरी गढ़वाल (उम्र 26 वर्ष)
  2. नवीन पुत्र अन्नो निवासी दोरो लाखामंडल चकराता.
Intro:विकासनगर सोमवार देर शाम को विकासनगर से लावडी लाखामंडल के लिए एक यूटिलिटी वाहन रवाना हुआ हत्यारी के पास अचानक अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा समाया बताया जा रहा है कि इसमें 7 लोग सवार थे सूचना पर एसडीआरएफ पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोका गया मंगलवार सुबह ही रेस्क्यू अभियान में दोबारा शुरू किया गया जिसमें एसडीआरएफ के 13 लोगों की टीम ने यमुना नदी में उतरकर तलाश शुरू की जबकि दुर्घटनास्थल से लगभग 200 मीटर आगे यमुना नदी में पड़े मिले जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया


Body:विकासनगर से लाखामंडल जा रही यूटिलिटी वाहन हत्यारी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें 7 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिसमें की एक वाहन चालक ने कूदकर जान बचाई इसे सीएचसी विकासनगर भर्ती कराया गया मौके पर एसडीआरएफ टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है यमुना नदी से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं


Conclusion:लावणी गांव निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि घायल को सीएससी ले जाने रेफर करने में घंटों इंतजार करना पड़ा जिस कारण से सीएससी जौनसार बावर अस्पताल में समस्याएं देखने को मिला
Last Updated : Sep 10, 2019, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.