देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रोड पर 5 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर आज वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Urban Development Minister Premchand aggarwal) ने हरी झंडी दिखाई. वहीं, इस कार्यक्रम के बाद शहरी विकास मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर 4 स्मार्ट टॉयलेट का शुभारम्भ भी किया. इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका मौजूद रहीं.
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देहरादून नगर में आज से 5 ई बसों के संचालन के शुभारम्भ किया गया (flagged off electric buses) है. जिसके बाद अब देहरादून शहर में कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हो रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य शहर में वायु और ध्वनि प्रदूषण मुक्त, बेहतर सुविधा युक्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है. आज शुरू हुई बसें आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रूट पर चलाई जाएंगी, जिसमें एक ओर जाने में लगभग कुल 21 किमी के लिए 37 बस स्टॉपेज (विराम स्थल) निर्धारित किये गये हैं.
पढ़ें- अब नशा मुक्त होगा उत्तराखंड! दो महीने में एक करोड़ की ड्रग्स बरामद, 291 तस्कर गिरफ्तार
गौरतलब है कि वर्तमान में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईएसबीटी से राजपुर रोड और आईएसबीटी से सेलाकुई व रायपुर और एयरपोर्ट रूट में संचालित 15 बसों के माध्यम से अब तक कुल 980474 यात्री सफर कर चुके हैं. दो सालों में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित इस ई-बसों से 1.91 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. ई-बस में प्रतिदिन लगभग 2500 से 3000 लोग सफर कर रहे हैं.
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत समूचे देश में विभिन्न चरणों में स्मार्ट सिटी के रूप में आधुनिकीकरण और विकास कार्यों के लिए कुल 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य प्रगति पर है. जिसके अन्तर्गत उत्तराखंड में देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु तृतीय चरण में चयनित किया गया. स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत कुल 27 परियोजनाएं प्रस्तावित थीं, जिसमें से 5 परियोजनाओं को पहले ही पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जा चुका है और अन्य परियोजनाओं का कार्य वर्तमान समय में प्रगति पर है.