ऋषिकेश: अमृत महोत्सव के तहत इन दिनों प्रदेश भर में बीजेपी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाल रही है. ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा के लिए लोगों को जागरूक किया है और शहर में भर में पोस्टर भी लगाए हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इन पोस्टरों में स्थानीय विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का चेहरा गायब है. जबकि, ऋषिकेश की मेयर की बीजेपी से ही आती है. इससे साफ है कि मेयर और शहरी विकास मंत्री चल रही अनबन खत्म नहीं हुई है.
दरअसल, बुधवार को नगर निगम प्रशासन की ओर से हर तिरंगा अभियान के बाबत जागरूकता के लिए शहर भर में यात्रा निकाली गई. यात्रा में स्कूली बच्चों से लेकर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. चौक-चौराहों से लेकर सड़कों पर निकली यात्रा में पोस्टर और होर्डिंग भी नजर आए. दिलचस्प यह था कि इन पोस्टर और होर्डिंग से क्षेत्रीय विधायक और निकाय से जुड़े विभाग यानी शहरी विकास के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का चेहरा नदारद दिखा. प्रेमचंद अग्रवाल का फोटो पोस्टर पर नजर नहीं आया, तो क्षेत्र की सियासत में गुटबाजी के चर्चाएं चल पड़ी.
पढ़ें- उत्तराखंड महिला कमांडो दस्ते ने यूं मनाया Azadi Ka Amrit Mahotsav, फहराया तिरंगा
बता दें कि नगर निगम ऋषिकेश का यह आयोजन सरकारी था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हुए. हर तिरंगा अभियान की जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे भी यात्रा का हिस्सा बने. वहीं, जब इस बारे में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर उनके पास कोई निमंत्रण नहीं पहुंचा था. कार्यक्रम के पोस्टरों में शहरी विकास मंत्री की फोटो नहीं होने पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि इसके बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
वहीं, इस बारे में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल का कहना है कि निगम के इस सरकारी आयोजन में तमाम प्रचार सामग्री फोटो रहित थी. महज हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संदेश और अपील जरूर अंकित की गई थी, लेकिन इसमें किसी की फोटो नहीं लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि निगम का पूरा फोकस नगर क्षेत्र में अभियान को सफल बनाने पर है, जिसके तहत जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे हैं.