देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इन दिनों एडीबी प्रोजेक्ट में नया सिस्टम तैयार करने की कवायद में जुटा हुआ है. जिसके तहत लाइन फॉल्ट को ठीक करने के लिए पूरे क्षेत्र की बिजली बंद नहीं करनी होगी. इसके लिए यूपीसीएल एक नए सिस्टम पर काम कर रहा है. ताकि किसी भी लाइन में फॉल्ट आने पर पूरे क्षेत्र में शटडाउन न किया जाए. बल्कि उस लाइन को बंद कर उस फॉल्ट को ठीक किया जा सके.
वर्तमान में किसी भी लाइन में फॉल्ट आने पर उसे ठीक करने को एक बड़े क्षेत्र की लाइन को बंद करना पड़ता है. जिससे बिजली उपभोक्ताओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही एक बड़ी आबादी अंधेरे में डूब जाती है. ऐसे में जनता की इन समस्याओं को देखते हुए तकनीक की मदद यूपीसीएल समस्या को निपटाने की कवायद में जुट गया है. हालांकि, यूपीसीएल को एडीबी से जो पैसा मिलेगा, उसमें 90 प्रतिशत ग्रांट है. ऐसे में इस सॉफ्ट लोन के जरिए राज्य की बिजली पावर सप्लाई सिस्टम को सुधारा जा सकें.
पढ़ें: 69 साल बाद परुली देवी को मिली पेंशन, 44 साल का होगा एरियर भुगतान
ज्यादा जानकारी देते हुए यूपीसीएल के एमडी नीरज खैरवाल ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में मोल्डेड कास्ट सर्किट ब्रेकर (एमसीसीबी) लगाए जाएंगे. इसके जरिए एक ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाले चार अलग-अलग सर्किट को अपडेट किया जा सकेगा. ताकि कंट्रोल रूम में बैठा व्यक्ति किसी भी लाइन को वहीं से ऑन ऑफ कर सकेगा. यानी जिस लाइन में फॉल्ट है, सिर्फ उस लाइन को ही बंद करना होगा. जिससे उस क्षेत्र के सभी लोगों को शटडाउन का सामना नहीं करना पड़ेगा.
नीरज खैरवाल ने बताया कि यूपीसीएल विभाग इस नए प्रोजेक्ट पर पूरा प्रयास कर रहा है कि किस तरह से तकनीकी का इस्तेमाल कर पावर सप्लाई सिस्टम को मजबूत किया जा सकें. इस नये सिस्टम के लगने से राज्य के पावर सप्लाई सिस्टम को बड़ी राहत मिलेगी. इस प्रोजेक्ट से छोटे शटडाउन के लिए एक बड़ी आबादी को परेशान नहीं होना होगा.