देहरादूनः उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद जारी है. शिक्षा विभाग अब सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है. इसके अलावा कुछ मानकों में बदलाव करते हुए कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा तक इकाई परीक्षाओं (यूनिट टेस्ट) की नई समय सारिणी बनाई गई है.
इस समय सारिणी के अनुसार, अब कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक चार चरणों में इकाई परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद इनका आकलन कर विद्यालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी. वहीं, इस रिपोर्ट के आधार पर जिन स्कूलों में परिणाम कमजोर होंगे. वहां पर शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए अतिरिक्त प्रयोग किए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः राइंका चमकोट का भवन निर्माण 10 सालों से अधर में लटका
इस बावत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है. सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से कक्षा 9 से 12वीं तक की मासिक परीक्षाओं में संसोधन कर उन्हें इकाई परीक्षा नाम से चार चरणों में संपन्न करवाया जाएगा.
ऐसे होगी इकाई परीक्षाः इसके तहत कक्षा 9 और 10वीं की प्रथम इकाई परीक्षा मई माह और दूसरी अगस्त माह और अक्टूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ ही नवंबर में तीसरी और दिसंबर माह में चौथी इकाई परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. फरवरी माह में वार्षिक गृह परीक्षा समेत प्री बोर्ड परीक्षा एवं मार्च माह में परिषदीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंड में एक हजार से अधिक स्कूलों के भवन जर्जर, मॉनसून में कैसे होगी पढ़ाई?
वहीं, कक्षा 11 और 12वीं कक्षा के लिए जुलाई 2022 में पहली इकाई परीक्षा अगस्त में दूसरी और नवंबर समेत दिसंबर माह में तीसरी और चौथी इकाई परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अगर इस इकाई परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र या छात्रा अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो पाया तो उसके स्वस्थ होने के बाद उस छात्र या छात्रा की इकाई परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी.
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा 1 से 12वीं तक मासिक और इकाई परीक्षा शुरू की गई है. जिससे सरकारी स्कूलों में शैक्षिणक गतिविधियों को सुधारा जा सके और शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जा सके.