मसूरी: नगर में होने वाले फिल्म कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शिकरत करेंगी. ऐसे में गुरुवार देर शाम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मसूरी पहुंचे. इस कॉन्क्लेव के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत फिल्म जगत की हस्तियों से मुलाकात कर सूबे में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने पर बातचीत करेंगे.
पढ़ें; उत्तराखंड@19: टूटी उम्मीदों के दर्द से कराह रही देवभूमि, चुनौती जस की तस
शुक्रवार को मसूरी में होने वाले फिल्म कॉन्क्लेव में शिकरत करने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देर शाम मसूरी होटल पहुंचे. जहां वे 8 नवंबर को होने वाले फिल्म कॉन्क्लेव में शिरकत कर मुंबई और दिल्ली से आए फिल्म जगत के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से वार्ता करेंगे.
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत की सराहना की. साथ ही मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में जो सफलता मिली है वह इस बार पंचायत एक्ट में दो बच्चों के लिए अनुमन्य किए जाने का असर है. जो साफ संकेत देता है कि उत्तराखंड की राजनीति अब युवा हो गई है.
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. फिल्म निर्माताओं निर्देशकों का रुख उत्तराखंड की ओर लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कई बड़ी फिल्में बनाई जा रही है. मसूरी में आयोजित फिल्म कॉन्क्लेव का आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलेगा और निर्देशक निर्माता उत्तराखंड की ओर ज्यादा संख्या में रुख करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कलाकारों के साथ फिल्म जगत में अपनी भाग्य आजमाने वाले बच्चों को भी फिल्मों में मौका मिलेगा.