ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दून पुलिस के तारीफ में पढ़े कसीदे, CM को लिखा पत्र

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 10:26 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दून पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की है.

union-minister-rajiv-pratap-rudy-praised-doon-police
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दून पुलिस के तारीफ में पढ़े कसीदे

देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने देहरादून पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की है. मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्होंने दून पुलिस के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने यहां की पुलिसिंग को अव्वल बताया है. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 7 जुलाई 2020 को मसूरी रोड पर अपने परिचित नीरज त्यागी के परिवार की सड़क हादसे में दून पुलिस त्वरित कार्रवाई की सराहना की. घटना में उन्होंने दो लोगों की जान बचाने के लिए भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

rajiv-pratap-rudy-praised-doon-police
राजीव प्रताप रूडी ने CM को लिखा प्रशंसा पत्र


पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के साथ-साथ जिले के तमाम सर्कल ऑफिसर व एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारियों के काम की सराहना की. प्रशंसा पत्र में रूडी ने इस बात का जिक्र किया है.

rajiv-pratap-rudy-praised-doon-police
राजीव प्रताप रूडी ने CM को लिखा प्रशंसा पत्र

पढ़ें-रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग

आईपीएस प्रशिक्षुओं को देहरादून पुलिस की बेस्ट पुलिसिंग का देंगे उदाहरण: राजीव प्रताप रूडी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वह पिछले दो दशकों से राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के सक्रिय सदस्य हैं. ऐसे में वह प्रत्येक साल पुलिस-पॉलिटिकल-इंटरफेस पर लेक्चर देने हैदराबाद जाते हैं. इस बार वह जब हैदराबाद राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे नए प्रशिक्षण अधिकारियों से रूबरू होंगे तो वे देहरादून पुलिसिंग की वास्तविक कार्यशैली को जरूर उनके सामने रखेंगे. जिससे एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे अलग-अलग राज्यों में जाने वाले नए आईपीएस अधिकारी कुछ सीख सकें.

पढ़ें- सैलरी कटौती और इंसेंटिव न मिलने से परेशान कर्मचारी, शोरूम के बाहर दिया धरना

क्यों दून पुलिस के मुरीद हुए रूडी

बता दें 4 जुलाई 2020 को देर रात देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी को सूचना मिली कि नोएडा के नीरज कुमार त्यागी अपनी पत्नी और बेटी सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ लगभग 10 बजे रात मसूरी से अपने वाहन से देहरादून निकले थे. मगर, 4 घंटे बीत जाने के बाद भी वह देहरादून नहीं पहुंचे.

पढ़ें- साइबर ठगों के निशाने पर हरिद्वार एसपी देहात, FAKE फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से मांगे पैसे

ऐसे में देहरादून डीआईजी ने तत्काल राजपुर, मसूरी सहित अलग-अलग पुलिस टीमों को रेस्क्यू के लिए देहरादून मसूरी मार्ग पर छानबीन व तलाशी अभियान के लिए भेजा. वहीं, दूसरी तरफ रात भर पुलिस एसओजी टीम गुमशुदा व्यक्तियों के फोन नंबर लोकेशन की जानकारी जुटाने में लगी रही.

पढ़ें-सरकारी राशन का सूरत-ए-हाल, लोग बोले- एक बार खाकर देखिए 'सरकार' !

रात से लेकर अगले दिन 15 घंटों के रेस्क्यू, छानबीन और तलाशी अभियान के बाद 5 जुलाई 2020 की सुबह देहरादून मसूरी के अन्य शॉर्टकट मार्ग किमाड़ी गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दिया. इस जानकारी के बाद तत्काल ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए नीरज त्यागी की बेटी आरुषि त्यागी और चालक अशोक को रेस्क्यू कर समय रहते अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ दिन उपचार के बाद दोनों स्वस्थ हो गए. हालांकि, इस घटना में नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शकुंतला की मौत हो चुकी थी.

देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने देहरादून पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की है. मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्होंने दून पुलिस के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने यहां की पुलिसिंग को अव्वल बताया है. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 7 जुलाई 2020 को मसूरी रोड पर अपने परिचित नीरज त्यागी के परिवार की सड़क हादसे में दून पुलिस त्वरित कार्रवाई की सराहना की. घटना में उन्होंने दो लोगों की जान बचाने के लिए भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

rajiv-pratap-rudy-praised-doon-police
राजीव प्रताप रूडी ने CM को लिखा प्रशंसा पत्र


पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के साथ-साथ जिले के तमाम सर्कल ऑफिसर व एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारियों के काम की सराहना की. प्रशंसा पत्र में रूडी ने इस बात का जिक्र किया है.

rajiv-pratap-rudy-praised-doon-police
राजीव प्रताप रूडी ने CM को लिखा प्रशंसा पत्र

पढ़ें-रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग

आईपीएस प्रशिक्षुओं को देहरादून पुलिस की बेस्ट पुलिसिंग का देंगे उदाहरण: राजीव प्रताप रूडी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वह पिछले दो दशकों से राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के सक्रिय सदस्य हैं. ऐसे में वह प्रत्येक साल पुलिस-पॉलिटिकल-इंटरफेस पर लेक्चर देने हैदराबाद जाते हैं. इस बार वह जब हैदराबाद राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे नए प्रशिक्षण अधिकारियों से रूबरू होंगे तो वे देहरादून पुलिसिंग की वास्तविक कार्यशैली को जरूर उनके सामने रखेंगे. जिससे एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे अलग-अलग राज्यों में जाने वाले नए आईपीएस अधिकारी कुछ सीख सकें.

पढ़ें- सैलरी कटौती और इंसेंटिव न मिलने से परेशान कर्मचारी, शोरूम के बाहर दिया धरना

क्यों दून पुलिस के मुरीद हुए रूडी

बता दें 4 जुलाई 2020 को देर रात देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी को सूचना मिली कि नोएडा के नीरज कुमार त्यागी अपनी पत्नी और बेटी सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ लगभग 10 बजे रात मसूरी से अपने वाहन से देहरादून निकले थे. मगर, 4 घंटे बीत जाने के बाद भी वह देहरादून नहीं पहुंचे.

पढ़ें- साइबर ठगों के निशाने पर हरिद्वार एसपी देहात, FAKE फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से मांगे पैसे

ऐसे में देहरादून डीआईजी ने तत्काल राजपुर, मसूरी सहित अलग-अलग पुलिस टीमों को रेस्क्यू के लिए देहरादून मसूरी मार्ग पर छानबीन व तलाशी अभियान के लिए भेजा. वहीं, दूसरी तरफ रात भर पुलिस एसओजी टीम गुमशुदा व्यक्तियों के फोन नंबर लोकेशन की जानकारी जुटाने में लगी रही.

पढ़ें-सरकारी राशन का सूरत-ए-हाल, लोग बोले- एक बार खाकर देखिए 'सरकार' !

रात से लेकर अगले दिन 15 घंटों के रेस्क्यू, छानबीन और तलाशी अभियान के बाद 5 जुलाई 2020 की सुबह देहरादून मसूरी के अन्य शॉर्टकट मार्ग किमाड़ी गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दिया. इस जानकारी के बाद तत्काल ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए नीरज त्यागी की बेटी आरुषि त्यागी और चालक अशोक को रेस्क्यू कर समय रहते अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ दिन उपचार के बाद दोनों स्वस्थ हो गए. हालांकि, इस घटना में नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शकुंतला की मौत हो चुकी थी.

Last Updated : Aug 27, 2020, 10:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

doon police
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.