मसूरी: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) अपने निजी दौरे पर परिवार के साथ मसूरी पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीयूष गोयल मसूरी छावनी परिषद स्थित एक होटल में अपने परिवार के साथ रुके हुए हैं.
पीयूष गोयल मसूरी में बीते देर शाम को पत्नी संग मालरोड में चहलकदमी करते हुए नजर आए. गोयल ने मॉलरोड में अपनी पत्नी के साथ आम व्यक्ति की तरह माल रोड की खूबसूरती का आनंद लिया. इसके बाद देर शाम को मसूरी के पास के एक पांच सितारा होटल में गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी.