ETV Bharat / state

ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, पीएम मोदी के 8 साल पूरे होने पर कही ये बात - जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला

ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले वोट नहीं करने वालों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब बिना किसी भेदभाव के योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

Jitendra Singh reached Rishikesh
केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 7:16 PM IST

ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं वोट बैंक के हिसाब से बनती थी, लेकिन अब सबका साथ और सबका विकास के तहत केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है.

रायवाला में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जनसंघ से लेकर बीजेपी के गठन और सत्ता तक इतिहास से कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक वक्त था कि लोग हर रोज प्रदर्शन और आंदोलन के लिए तैयार रहते थे. कई दफा लाठियां भी खानी पड़ी. तीन पीढ़ियों के कार्यकर्ताओं के संघर्ष और बलिदान के बाद अब आखिरकार बीजेपी सत्ता में है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि पहले वोट नहीं करने वालों को सरकारी योजनाओं मसलन पेयजल और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब बिना किसी भेदभाव के योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 18 किमी पैदल चलकर डुमक गांव पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, ग्रामीणों में जगी विकास की उम्मीद

खुद के साथ हुए वाक्य का जिक्र करते हुए जितेंद्र सिंह (Union Minister of State Jitendra Singh) ने कहा कि सत्ता मिलने से पहले कांग्रेस के नेता उन्हें झंडे-डंडे वाली पार्टी कहकर तंज कसा करते थे. हकीकत ये है कि आधी कांग्रेस अब बीजेपी में है और उनके यहां झंडा-डंडा उठाने वाले भी गिने-चुने ही बचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश का मान दुनियाभर में बढ़ा है. पहले प्रवासी खुद को विदेश में भारतीय बताने में संकोच करते थे, लेकिन अब वो न सिर्फ गर्दन ऊंची कर चलते हैं. उनका मान सम्मान भी बढ़ा है. इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का जिक्र किया.

ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं वोट बैंक के हिसाब से बनती थी, लेकिन अब सबका साथ और सबका विकास के तहत केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है.

रायवाला में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जनसंघ से लेकर बीजेपी के गठन और सत्ता तक इतिहास से कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक वक्त था कि लोग हर रोज प्रदर्शन और आंदोलन के लिए तैयार रहते थे. कई दफा लाठियां भी खानी पड़ी. तीन पीढ़ियों के कार्यकर्ताओं के संघर्ष और बलिदान के बाद अब आखिरकार बीजेपी सत्ता में है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि पहले वोट नहीं करने वालों को सरकारी योजनाओं मसलन पेयजल और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब बिना किसी भेदभाव के योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 18 किमी पैदल चलकर डुमक गांव पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, ग्रामीणों में जगी विकास की उम्मीद

खुद के साथ हुए वाक्य का जिक्र करते हुए जितेंद्र सिंह (Union Minister of State Jitendra Singh) ने कहा कि सत्ता मिलने से पहले कांग्रेस के नेता उन्हें झंडे-डंडे वाली पार्टी कहकर तंज कसा करते थे. हकीकत ये है कि आधी कांग्रेस अब बीजेपी में है और उनके यहां झंडा-डंडा उठाने वाले भी गिने-चुने ही बचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश का मान दुनियाभर में बढ़ा है. पहले प्रवासी खुद को विदेश में भारतीय बताने में संकोच करते थे, लेकिन अब वो न सिर्फ गर्दन ऊंची कर चलते हैं. उनका मान सम्मान भी बढ़ा है. इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का जिक्र किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.