ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF के तीन पुलिस अफसरों को मिलेगा स्पेशल ऑपरेशन पदक, केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित - उत्तराखंड एसटीएफ के तीन पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

Three policemen of Uttarakhand STF will be honored केंद्रीय गृह मंत्रालय उत्तराखंड एसटीएफ के तीन पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित करेगा. ये पदक देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है. 2022 में हरिद्वार में की गई आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में 3 आतंकियों की गिरफ्तारी में उत्तराखंड एसटीएफ के तीनों अफसरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

uttarakhand stf
उत्तराखंड एसटीएफ
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 12:34 PM IST

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साल 2023 के लिए उत्तराखंड एसटीएफ में तैनात 3 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों को केंद्रीय गृह मंत्री का स्पेशल ऑपरेशन पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार पिछले साल उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा हरिद्वार में की गई 3 आतंकियों की गिरफ्तारी में ऑपरेशन पदक पाने वाले 3 एसटीएफ पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही थी.

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस साल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजे जाने की घोषणा की गई है. यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किसी स्टेट पुलिस या ऑपरेशनल यूनिट द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है. इस साल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सीआइए, एनसीबी, एनआईए, असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड एसटीएफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है.

  • NIA के साथ मिलकर 08 आतंकियों को गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले #UttarakhandPolice STF के INS अबुल कलाम, SI नरोत्तम बिष्ट व SI उमेश कुमार को वर्ष 2023 के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का "स्पेशल ऑपरेशन पदक" प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/50LVEsFJN0

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एनआईए की टीम के साथ एक सयुंक्त ऑपरेशन में नवंबर 2022 में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट या अलकायदा बर्र ए सगीर और उसके सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े थे. पकड़े गए आरोपी अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से यूपी, उत्तराखंड के युवाओं को जोड़ रहे थे. पकड़े गए आतंकियों द्वारा पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के सलेमपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार में धार्मिक संस्थानों के जरिए जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बना आतंकियों का पनाहगाह! दिल्ली पुलिस के इस खुलासे ने चौंकाया

इस ऑपरेशन में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, उप निरीक्षक उमेश कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है. उत्तराखंड एसटीएफ की इस उपलब्धि पर डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी एसटीएफ टीम को शुभकामनाएं दी गई.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दबोचा

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साल 2023 के लिए उत्तराखंड एसटीएफ में तैनात 3 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों को केंद्रीय गृह मंत्री का स्पेशल ऑपरेशन पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार पिछले साल उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा हरिद्वार में की गई 3 आतंकियों की गिरफ्तारी में ऑपरेशन पदक पाने वाले 3 एसटीएफ पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही थी.

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस साल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजे जाने की घोषणा की गई है. यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किसी स्टेट पुलिस या ऑपरेशनल यूनिट द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है. इस साल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सीआइए, एनसीबी, एनआईए, असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड एसटीएफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है.

  • NIA के साथ मिलकर 08 आतंकियों को गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले #UttarakhandPolice STF के INS अबुल कलाम, SI नरोत्तम बिष्ट व SI उमेश कुमार को वर्ष 2023 के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का "स्पेशल ऑपरेशन पदक" प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/50LVEsFJN0

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एनआईए की टीम के साथ एक सयुंक्त ऑपरेशन में नवंबर 2022 में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट या अलकायदा बर्र ए सगीर और उसके सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े थे. पकड़े गए आरोपी अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से यूपी, उत्तराखंड के युवाओं को जोड़ रहे थे. पकड़े गए आतंकियों द्वारा पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के सलेमपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार में धार्मिक संस्थानों के जरिए जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बना आतंकियों का पनाहगाह! दिल्ली पुलिस के इस खुलासे ने चौंकाया

इस ऑपरेशन में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, उप निरीक्षक उमेश कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है. उत्तराखंड एसटीएफ की इस उपलब्धि पर डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी एसटीएफ टीम को शुभकामनाएं दी गई.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दबोचा

Last Updated : Nov 1, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.