देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साल 2023 के लिए उत्तराखंड एसटीएफ में तैनात 3 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों को केंद्रीय गृह मंत्री का स्पेशल ऑपरेशन पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार पिछले साल उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा हरिद्वार में की गई 3 आतंकियों की गिरफ्तारी में ऑपरेशन पदक पाने वाले 3 एसटीएफ पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही थी.
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस साल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजे जाने की घोषणा की गई है. यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किसी स्टेट पुलिस या ऑपरेशनल यूनिट द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है. इस साल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सीआइए, एनसीबी, एनआईए, असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड एसटीएफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है.
-
NIA के साथ मिलकर 08 आतंकियों को गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले #UttarakhandPolice STF के INS अबुल कलाम, SI नरोत्तम बिष्ट व SI उमेश कुमार को वर्ष 2023 के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का "स्पेशल ऑपरेशन पदक" प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/50LVEsFJN0
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NIA के साथ मिलकर 08 आतंकियों को गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले #UttarakhandPolice STF के INS अबुल कलाम, SI नरोत्तम बिष्ट व SI उमेश कुमार को वर्ष 2023 के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का "स्पेशल ऑपरेशन पदक" प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/50LVEsFJN0
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 1, 2023NIA के साथ मिलकर 08 आतंकियों को गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले #UttarakhandPolice STF के INS अबुल कलाम, SI नरोत्तम बिष्ट व SI उमेश कुमार को वर्ष 2023 के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का "स्पेशल ऑपरेशन पदक" प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/50LVEsFJN0
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 1, 2023
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एनआईए की टीम के साथ एक सयुंक्त ऑपरेशन में नवंबर 2022 में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट या अलकायदा बर्र ए सगीर और उसके सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े थे. पकड़े गए आरोपी अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से यूपी, उत्तराखंड के युवाओं को जोड़ रहे थे. पकड़े गए आतंकियों द्वारा पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के सलेमपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार में धार्मिक संस्थानों के जरिए जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बना आतंकियों का पनाहगाह! दिल्ली पुलिस के इस खुलासे ने चौंकाया
इस ऑपरेशन में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, उप निरीक्षक उमेश कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है. उत्तराखंड एसटीएफ की इस उपलब्धि पर डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी एसटीएफ टीम को शुभकामनाएं दी गई.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दबोचा