ETV Bharat / state

31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सहकारिता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का करेंगे शुभारंभ - Union Home Minister Amit Shah visit to Uttarakhand

31 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. अमित शाह हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग की तमाम योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

Etv Bharat
31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे अमित शाह
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:36 PM IST

देहरादून: गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड दौरे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन के साथ ही सहकारिता विभाग कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. साथ ही केन्द्रीय मंत्री के उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम एवं विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ से संबंधी तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं.

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी 31 मार्च को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. अमित शाह हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग की तमाम योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे. धन सिंह रावत ने बताया 670 न्याय पंचायतों में सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण कर दिया गया है. इस योजना का अमित शाह शुभारंभ करेंगे. साथ ही उत्तराखंड में 95 एमपैक्सों में जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधि केन्द्रों की स्थापना का शुभारंभ भी किया जाएगा. प्रगतिशील किसानों को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे.
पढे़ं- Exclusive: उत्तराखंड सचिवालय में फर्जी नियुक्ति पाने का भंडाफोड़, फेक अपॉइन्टमेंट लेटर के साथ महिला समेत दो पकड़े

धन सिंह रावत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत संयुक्त सहकारी खेती के संचालन का भी शुभारंभ करेंगे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी केन्द्रीय गृह मंत्री के समक्ष दिया जायेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य कैबिनेट मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

देहरादून: गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड दौरे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन के साथ ही सहकारिता विभाग कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. साथ ही केन्द्रीय मंत्री के उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम एवं विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ से संबंधी तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं.

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी 31 मार्च को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. अमित शाह हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग की तमाम योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे. धन सिंह रावत ने बताया 670 न्याय पंचायतों में सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण कर दिया गया है. इस योजना का अमित शाह शुभारंभ करेंगे. साथ ही उत्तराखंड में 95 एमपैक्सों में जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधि केन्द्रों की स्थापना का शुभारंभ भी किया जाएगा. प्रगतिशील किसानों को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे.
पढे़ं- Exclusive: उत्तराखंड सचिवालय में फर्जी नियुक्ति पाने का भंडाफोड़, फेक अपॉइन्टमेंट लेटर के साथ महिला समेत दो पकड़े

धन सिंह रावत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत संयुक्त सहकारी खेती के संचालन का भी शुभारंभ करेंगे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी केन्द्रीय गृह मंत्री के समक्ष दिया जायेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य कैबिनेट मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.