ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हायर एजुकेशन में जल्द लागू होगी एनईपी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ - National Education Policy

उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का शुभारम्भ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. इसके लिए देहरादून में सितंबर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू की जाएगी. ये जानकारियां उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी.

Etv Bharat
उत्तराखंड में हायर एजुकेशन में जल्द लागू होगी एनईपी
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy 2020) लागू करने के बाद अब इसी माह उच्च शिक्षा विभाग में भी एनईपी लागू कर दी जायेगी. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. इस बात की जानकारी सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दी.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) से शिष्टचार भेंट की. इस दौरान धन सिंह रावत ने केन्द्रीय मंत्री से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विस्तृत चर्चा की. डॉ. धन सिंह रावत ने बताया उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां विद्यालयी शिक्षा में एनईपी को लागू कर दिया गया है. जिसकी सराहना देशभर में हो रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

डॉ. धन सिंह रावत ने बताया उच्च शिक्षा में भी इसी सत्र से सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू कर दी जायेगी. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डॉ. धन सिंह रावत ने बताया राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के शुभारम्भ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कर कमलों से किया जायेगा. इसके लिये देहरादून में माह सितम्बर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पीएम श्री योजना के तहत देशभर के 14500 विद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाये जाने पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा पीएम श्री योजना से न सिर्फ पिछड़े क्षेत्रों के स्कूलों की सूरत बदलेगी बल्कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया हो सकेगी.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी कार्यालय में भी बैठा एक और 'हाकम सिंह', नौकरी के नाम पर फौजी से मांगे 2 लाख

केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान धन सिंह रावत ने एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कार्मिकों की विभिन्न मांगों पर भी चर्चा की. साथ ही एनआईटी सुमाड़ी में चल रहे निर्माण कार्यों से भी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने रूसा फेज-2 के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अवशेष राशि को जारी करने की मांग भी धर्मेंद्र प्रधान से की. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूख अपनाते हुये शीघ्र अवशेष राशि जारी करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने रूसा फेज-3 से संबंधित निर्माण कार्यों की डीपीआर शीघ्र केन्द्र सरकार को भेजने को कहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy 2020) लागू करने के बाद अब इसी माह उच्च शिक्षा विभाग में भी एनईपी लागू कर दी जायेगी. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. इस बात की जानकारी सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दी.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) से शिष्टचार भेंट की. इस दौरान धन सिंह रावत ने केन्द्रीय मंत्री से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विस्तृत चर्चा की. डॉ. धन सिंह रावत ने बताया उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां विद्यालयी शिक्षा में एनईपी को लागू कर दिया गया है. जिसकी सराहना देशभर में हो रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

डॉ. धन सिंह रावत ने बताया उच्च शिक्षा में भी इसी सत्र से सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू कर दी जायेगी. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डॉ. धन सिंह रावत ने बताया राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के शुभारम्भ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कर कमलों से किया जायेगा. इसके लिये देहरादून में माह सितम्बर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पीएम श्री योजना के तहत देशभर के 14500 विद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाये जाने पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा पीएम श्री योजना से न सिर्फ पिछड़े क्षेत्रों के स्कूलों की सूरत बदलेगी बल्कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया हो सकेगी.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी कार्यालय में भी बैठा एक और 'हाकम सिंह', नौकरी के नाम पर फौजी से मांगे 2 लाख

केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान धन सिंह रावत ने एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कार्मिकों की विभिन्न मांगों पर भी चर्चा की. साथ ही एनआईटी सुमाड़ी में चल रहे निर्माण कार्यों से भी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने रूसा फेज-2 के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अवशेष राशि को जारी करने की मांग भी धर्मेंद्र प्रधान से की. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूख अपनाते हुये शीघ्र अवशेष राशि जारी करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने रूसा फेज-3 से संबंधित निर्माण कार्यों की डीपीआर शीघ्र केन्द्र सरकार को भेजने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.