ETV Bharat / state

बेरोजगार नर्सिंग युवाओं ने की वायरल ऑडियो की जांच की मांग - जनक्रांति विकास मोर्चा

नर्सिंग स्टाफ कर्मियों के कथित ऑडियो वायरल मामले पर देहरादून में नर्सिंग से जुड़े बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवाओं ने घूसखोरी की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 10:39 PM IST

देहरादूनः नर्सिंग स्टाफ कर्मियों के कथित ऑडियो वायरल (audio viral) मामले पर मंगलवार को देहरादून की सड़कों पर नर्सिंग से जुड़े बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. जनक्रांति विकास मोर्चा (Jankranti Vikas Morcha) के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने नर्सिंग स्टाफ भर्ती (Nursing Staff Recruitment) 2021 में चल रही घूसखोरी की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

देहरादून की सड़कों पर युवाओं ने घूसखोरी को लेकर नारेबाजी करते हुए नर्सिंग स्टाफ भर्ती को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने मांग की. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि जिस ऑडियो में भ्रष्टाचार के तहत भर्ती की बात कही जा रही है. उसकी जांच की जानी चाहिए. ताकि उन लोगों तक पहुंचा जा सके जो इस भर्ती को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाना चाहते थे.

नर्सिंग युवाओं ने की वायरल ऑडियो की जांच की मांग.

ये भी पढ़ेंः नर्स भर्ती परीक्षा को लेकर वायरल ऑडियो पर बढ़ा विवाद, नर्सिंग कर्मियों ने उठाई जांच की मांग

बता दें कि यह मामला सबसे पहले ईटीवी भारत ने उठाया था. ईटीवी भारत ने व्हाट्सएप चैट के जरिए यह भी जाहिर किया था कि कैसे संविदा नर्सिंग कर्मी इस मामले में लिप्त हैं. वहीं युवाओं ने ईटीवी भारत का शुक्रिया किया और कहा कि इस भर्ती के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से बचाने पर ईटीवी भारत का अहम रोल है.

क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर एक ऑडियो और चैट वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवतियां नर्सिंग कर्मियों के नियमितीकरण के लिए पैसों की लेनदेन से जुड़ी बातें कर रही हैं. कथित ऑडियो में एक तरफ 500 एनएचएम संविदा नर्सिंग कर्मियों से एक-एक लाख रुपये इकट्ठा कर ₹5 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि अब तक नर्सिंग भर्ती परीक्षा के स्थगित होने में भी इन्हीं कर्मियों का हाथ है.

ऑडियो क्लिप में एक युवती दो अलग-अलग युवतियों से फोन पर कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर बनाई गई योजना की जानकारी लेते सुनाई दे रही हैं. हालांकि, यह ₹5 करोड़ किसको देने हैं. इस पर खुलासा नहीं हुआ. लेकिन इसमें किसी बड़े स्तर के शख्स से नियमितीकरण कराने की बात की जा रही है. जाहिर है कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब तीरथ सरकार सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है.

ये भी पढ़ेंः कटघरे में तीरथ सरकार, नियुक्तियों में धांधली का आरोप! चैट और ऑडियो वायरल

ईटीवी भारत के पास सबूत

इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो हमारे हाथ कुछ ऐसे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट सबूत के तौर पर मिले हैं. जिसमें नर्सिंग कर्मियों के द्वारा इस मामले पर बेहद संदिग्ध बातें लिखी गई हैं. इस चैट से जाहिर होता है कि नर्सिंग संविदा कर्मियों ने कुछ ऐसी योजना बनाई थी जो सही नहीं थी. व्हाट्सएप चैट में नर्सिंग कर्मी इस मामले को सभी से छुपाने और मामले पर खुले रूप से नहीं बोलने की हिदायत दे रहे हैं. चैट में उस युवती का भी नाम लिया जा रहा है, जिसने यह ऑडियो लीक किया है.

ऑडियो में 10 जुलाई को परीक्षा का दावा

इस मामले में विभिन्न अस्पतालों में संविदा पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मी परीक्षा को स्थगित करने के साथ खुद के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. इन कर्मियों की तरफ से लगातार कई मंत्रियों से भी मुलाकात कर अपनी शर्तों को रखा गया है. उधर कथित ऑडियो में कथित नर्सिंग कर्मी परीक्षा स्थगित करने के पीछे किसी विशेष वजह का जिक्र कर रहे हैं. यही नहीं, कथित ऑडियो में 10 जुलाई के आसपास परीक्षा होने तक का दावा किया जा रहा है. ऐसे में एक-एक लाख का कलेक्शन जल्द से जल्द करने की बात हो रही है.

देहरादूनः नर्सिंग स्टाफ कर्मियों के कथित ऑडियो वायरल (audio viral) मामले पर मंगलवार को देहरादून की सड़कों पर नर्सिंग से जुड़े बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. जनक्रांति विकास मोर्चा (Jankranti Vikas Morcha) के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने नर्सिंग स्टाफ भर्ती (Nursing Staff Recruitment) 2021 में चल रही घूसखोरी की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

देहरादून की सड़कों पर युवाओं ने घूसखोरी को लेकर नारेबाजी करते हुए नर्सिंग स्टाफ भर्ती को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने मांग की. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि जिस ऑडियो में भ्रष्टाचार के तहत भर्ती की बात कही जा रही है. उसकी जांच की जानी चाहिए. ताकि उन लोगों तक पहुंचा जा सके जो इस भर्ती को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाना चाहते थे.

नर्सिंग युवाओं ने की वायरल ऑडियो की जांच की मांग.

ये भी पढ़ेंः नर्स भर्ती परीक्षा को लेकर वायरल ऑडियो पर बढ़ा विवाद, नर्सिंग कर्मियों ने उठाई जांच की मांग

बता दें कि यह मामला सबसे पहले ईटीवी भारत ने उठाया था. ईटीवी भारत ने व्हाट्सएप चैट के जरिए यह भी जाहिर किया था कि कैसे संविदा नर्सिंग कर्मी इस मामले में लिप्त हैं. वहीं युवाओं ने ईटीवी भारत का शुक्रिया किया और कहा कि इस भर्ती के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से बचाने पर ईटीवी भारत का अहम रोल है.

क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर एक ऑडियो और चैट वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवतियां नर्सिंग कर्मियों के नियमितीकरण के लिए पैसों की लेनदेन से जुड़ी बातें कर रही हैं. कथित ऑडियो में एक तरफ 500 एनएचएम संविदा नर्सिंग कर्मियों से एक-एक लाख रुपये इकट्ठा कर ₹5 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि अब तक नर्सिंग भर्ती परीक्षा के स्थगित होने में भी इन्हीं कर्मियों का हाथ है.

ऑडियो क्लिप में एक युवती दो अलग-अलग युवतियों से फोन पर कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर बनाई गई योजना की जानकारी लेते सुनाई दे रही हैं. हालांकि, यह ₹5 करोड़ किसको देने हैं. इस पर खुलासा नहीं हुआ. लेकिन इसमें किसी बड़े स्तर के शख्स से नियमितीकरण कराने की बात की जा रही है. जाहिर है कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब तीरथ सरकार सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है.

ये भी पढ़ेंः कटघरे में तीरथ सरकार, नियुक्तियों में धांधली का आरोप! चैट और ऑडियो वायरल

ईटीवी भारत के पास सबूत

इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो हमारे हाथ कुछ ऐसे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट सबूत के तौर पर मिले हैं. जिसमें नर्सिंग कर्मियों के द्वारा इस मामले पर बेहद संदिग्ध बातें लिखी गई हैं. इस चैट से जाहिर होता है कि नर्सिंग संविदा कर्मियों ने कुछ ऐसी योजना बनाई थी जो सही नहीं थी. व्हाट्सएप चैट में नर्सिंग कर्मी इस मामले को सभी से छुपाने और मामले पर खुले रूप से नहीं बोलने की हिदायत दे रहे हैं. चैट में उस युवती का भी नाम लिया जा रहा है, जिसने यह ऑडियो लीक किया है.

ऑडियो में 10 जुलाई को परीक्षा का दावा

इस मामले में विभिन्न अस्पतालों में संविदा पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मी परीक्षा को स्थगित करने के साथ खुद के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. इन कर्मियों की तरफ से लगातार कई मंत्रियों से भी मुलाकात कर अपनी शर्तों को रखा गया है. उधर कथित ऑडियो में कथित नर्सिंग कर्मी परीक्षा स्थगित करने के पीछे किसी विशेष वजह का जिक्र कर रहे हैं. यही नहीं, कथित ऑडियो में 10 जुलाई के आसपास परीक्षा होने तक का दावा किया जा रहा है. ऐसे में एक-एक लाख का कलेक्शन जल्द से जल्द करने की बात हो रही है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.