देहरादून: उत्तराखंड में नवंबर माह में प्रस्तावित खेल महाकुंभ 2019 में इस बार अंडर-12 वर्ग के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. उपनिदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल ने बताया कि खेल महाकुंभ में 12 साल के खिलाड़ियों को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य है कि इन खिलाड़ियों के लिए देहरादून के महाराणा प्रताप स्पॉट्स कॉलेज में प्रवेश लेने का रास्ता आसान हो सके.
बता दें कि इससे पहले हुए खेल महाकुंभ में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के ही खिलाड़ी प्रतिभाग कर पाते थे. लेकिन पहली बार अंडर-12 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को भी खेल महाकुम्भ से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है. दरअसल, स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आयुसीमा 12 वर्ष अनिवार्य है. ऐसे में पिछली बार तक खेल महाकुम्भ में अंडर-12 वर्ग न होने से 12 साल तक के कई इच्छुक खिलाड़ी स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह जा रहे थे.
तीरंदाजी और तैराकी प्रतियोगिता को किया गया शामिल
खेल महाकुंभ में इस बार तीरंदाजी और तैराकी प्रतियोगिता को भी शामिल किया जा रहा है. यह प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर नहीं बल्कि सीधे राज्य स्तर पर कराई जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि तीरंदाजी और तैराकी दोनों ही खेलों की सुविधाएं अभी फिलहाल मैदानी इलाकों में ही है. यही कारण है कि तीरंदाजी और तैराकी प्रतियोगिताएं राज्य स्तर पर ही कराई जाएंगी.