विकासनगर: मटक माजरी के पास एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में डूबने का मामला सामने आया था. कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला है.
मटक माजरी के शक्ति नहर में मंगलवार को एक कार अनियंत्रित हो कर नहर में समा गई थी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ ने कई घंटों के सर्च अभियान के बाद शक्ति नहर से कार को बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार नहर में डूबी हुई कार में गुरुपाल सिंह नाम का एक व्यक्ति मौजूद था. घर से वह गाड़ी में अकेले ही निकला था और मंगलवार दोपहर 12 बजे से उनके फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल
सेंट्रो कार के अंदर लापता गुरुपाल सिंह का अभी तक पुलिस कोई पता नहीं लगा सका है, जिसकी तलाश जारी है. इस मामले पर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि कार को शक्ति नहर से निकाल लिया गया है. जानकारी के मुताबिक गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट परिजनों ने पांवटा में दर्ज कराई है. मामले में जांच जारी है.