देहरादून: कोविड-19 की दूसरी लहर की दस्तक के चलते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 2021 में होने वाली 6 महत्वपूर्ण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. लेकिन पिछले दो महीने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट के बाद अब आयोग ने अपनी स्थगित परीक्षाओं का आयोजन करना शुरू कर दिया है.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की दस्तक के चलते स्थगित हुई 6 महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से आयोग की तरफ से वर्तमान में एलटी सहायक शिक्षक भर्ती और वन दारोगा भर्ती परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कर दिया गया है. लेकिन अभी भी आयोग की 4 महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन होना बाकी है. इसमें सहायक लेखाकार, सचिवालय सुरक्षाकर्मी, ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और इंटरमीडिएट लेवल एग्जाम शामिल हैं. वहीं, इन सभी 4 महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए लगभग 3 लाख 56 हजार अभ्यार्थियों की ओर से पहले ही आवेदन किया जा चुका है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि साल के अंत तक रुकी हुई सभी चार परीक्षाओं का आयोजन कर दिया जाए. इसके तहत आयोग सितंबर महीने में सहायक लेखाकार की परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन करने जा रहा है. इसके साथ ही अक्टूबर महीने में सचिवालय सुरक्षाकर्मी के पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC में ही कर्मचारियों का टोटा, कैसे होगी 22 हजार पदों पर भर्ती?
वहीं, आयोग ग्रेजुएट लेवल परीक्षा और इंटरमीडिएट लेवल परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने तक करने की तैयारी में है. दरअसल, इन दोनों की परीक्षाओं के लिए आयोग को सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. ग्रेजुएट लेवल परीक्षार्थियों के लिए 854 पदों पर 2 लाख 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. तो वहीं इंटरमीडिएट लेवल परीक्षार्थियों के लिए जारी 746 पदों पर 1 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं. ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इन दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन कराना आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.
आयोग की अब तक रुकी हुई परीक्षाओं की सूचीः सहायक लेखाकार के 600 पद हैं, जिसके लिए 18 हजार आवेदन आए हैं. सचिवालय सुरक्षाकर्मी के 33 पद हैं, जिसके लिए 38 हजार आवेदन आए हैं. ग्रेजुएट लेवल के युवाओं के लिए 854 पद हैं, जिसके लिए 2 लाख 20 हजार आवेदन आए हैं. इसके अलावा इंटरमीडिएट लेवल के युवाओं के 746 पदों के लिए एक लाख 19 हजार आवेदन आए हैं.