ETV Bharat / state

Paper Leak Case: 200 से अधिक छात्रों पर प्रतिबंध लगाएगा UKSSSC, एसटीएफ ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट - 200 से अधिक छात्रों पर uksssc लगाएगा प्रतिबंध

उत्तराखंंड पेपर लीक मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 200 से अधिक छात्रों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. ये सभी वो छात्र हैं जो पेपर लीक मामले में शामिल पाये गये हैं. एसटीएफ ने इन छात्रों की सूची, पूरी डिटेल के साथ उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को सौंप दी है.

paper leak case
पेपर लीक मामला
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामले में बीते कुछ महीनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसके बाद भी तमाम भर्ती परीक्षाओं में झोल-झाल की खबरें सामने आ रही हैं. जिसका जबाव देना राज्य सरकार और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए टेढ़ी खीर हो रहा है. इस सबके बाद भी राज्य सरकार लगातार भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरतने का यह आश्वासन दे रही है. इसी कड़ी में अब तक पेपर लीक मामले में 50 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी अब तक कर ली है. साथ ही अब 200 से अधिक अभ्यार्थियों पर प्रतिबंध लगाने की पूरी प्लानिंग कर ली गई है.

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ऐसे 200 छात्रों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने जा रहा है जिन्होंने लोक सेवा आयोग और पेपर लीक मामले में भूमिका निभाई. पुलिस मुख्यालय ने अपनी एक रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है. जिसमें इन 200 से अधिक छात्रों के नाम, पते और पूरा विवरण दिया गया है. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्थानक स्तरीय भर्ती परीक्षा का जब पेपर लीक हुआ था और यह पूरा खुलासा हुआ था. उसके बाद सचिवालय रक्षक भर्ती हो या फिर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामले के पेपर की घटना इसके बाद ही एसआईटी ने अपनी जांच शुरू की थी. आयोग ने तमाम भर्तियों को रद्द भी कर दिया था. एसटीएफ ने जांच में पाया कि इस पूरे मामले पर कर्मचारी, अधिकारी और बाहर के लोग ही शामिल नहीं है बल्कि अभ्यार्थी भी बराबर के हिस्सेदार हैं.

पढ़ें- JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद

इसके साथ ही आरएमएस कंपनी के मालिक को भी एसआईटी गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पूछताछ के बाद ही ऐसे छात्रों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने पेपर लीक मामले में अच्छी खासी भूमिका निभाई. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक उनको पुलिस द्वारा भेजी गई सूची मिल गई है. उन्होंने कहा पहले इन तमाम छात्रों को कानून के मुताबिक एक नोटिस भेज रहे हैं. इसके बाद इन सभी छात्रों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. नोटिस भेजने का प्रावधान कानूनी रूप से लिया जाता है. इसलिए उस कार्रवाई को भी हम पूरा करके बड़ा एक्शन लेंगे. आने वाले समय में कोई भी छात्र हो या ऐसी परीक्षाओं में सेंध लगाने वाला कोई व्यक्ति उसको भी एक सबक मिलेगा. फिलहाल तमाम भर्तियां हैं वह अप्रैल, मई और जून महीने में कराने कि की योजना बना रहे हैं. जिसमें स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय रक्षक परीक्षा और वनरक्षक भर्ती का कैलेंडर है वह जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. लोक सेवा आयोग अब तक सभी धांधलिओं में 105 आरोपियों और अभ्यर्थियों को परीक्षा से प्रतिबंधित कर चुका है.

पढ़ें- UKSSSC Paper Leak Case: केंद्रपाल सहित तीन नकल माफिया की होगी संपत्ति जब्त, STF ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया मुख्य आरोपियों को अब तक पकड़ कर जेल में डाल दिया गया है. पूछताछ के बाद जो इनपुट और क्लू मिल रहे हैं उस पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा राज्य में दोबारा इस तरह से पेपर लीक या कोई घोटाला न हो ऐसा हमारा मकसद है. उन्होंने कहा जब तक इन मामलों में अंतिम आरोपी नहीं पकड़ा जाता, तब तक कार्रवाई चलती रहेगी.

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामले में बीते कुछ महीनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसके बाद भी तमाम भर्ती परीक्षाओं में झोल-झाल की खबरें सामने आ रही हैं. जिसका जबाव देना राज्य सरकार और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए टेढ़ी खीर हो रहा है. इस सबके बाद भी राज्य सरकार लगातार भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरतने का यह आश्वासन दे रही है. इसी कड़ी में अब तक पेपर लीक मामले में 50 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी अब तक कर ली है. साथ ही अब 200 से अधिक अभ्यार्थियों पर प्रतिबंध लगाने की पूरी प्लानिंग कर ली गई है.

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ऐसे 200 छात्रों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने जा रहा है जिन्होंने लोक सेवा आयोग और पेपर लीक मामले में भूमिका निभाई. पुलिस मुख्यालय ने अपनी एक रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है. जिसमें इन 200 से अधिक छात्रों के नाम, पते और पूरा विवरण दिया गया है. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्थानक स्तरीय भर्ती परीक्षा का जब पेपर लीक हुआ था और यह पूरा खुलासा हुआ था. उसके बाद सचिवालय रक्षक भर्ती हो या फिर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामले के पेपर की घटना इसके बाद ही एसआईटी ने अपनी जांच शुरू की थी. आयोग ने तमाम भर्तियों को रद्द भी कर दिया था. एसटीएफ ने जांच में पाया कि इस पूरे मामले पर कर्मचारी, अधिकारी और बाहर के लोग ही शामिल नहीं है बल्कि अभ्यार्थी भी बराबर के हिस्सेदार हैं.

पढ़ें- JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद

इसके साथ ही आरएमएस कंपनी के मालिक को भी एसआईटी गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पूछताछ के बाद ही ऐसे छात्रों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने पेपर लीक मामले में अच्छी खासी भूमिका निभाई. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक उनको पुलिस द्वारा भेजी गई सूची मिल गई है. उन्होंने कहा पहले इन तमाम छात्रों को कानून के मुताबिक एक नोटिस भेज रहे हैं. इसके बाद इन सभी छात्रों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. नोटिस भेजने का प्रावधान कानूनी रूप से लिया जाता है. इसलिए उस कार्रवाई को भी हम पूरा करके बड़ा एक्शन लेंगे. आने वाले समय में कोई भी छात्र हो या ऐसी परीक्षाओं में सेंध लगाने वाला कोई व्यक्ति उसको भी एक सबक मिलेगा. फिलहाल तमाम भर्तियां हैं वह अप्रैल, मई और जून महीने में कराने कि की योजना बना रहे हैं. जिसमें स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय रक्षक परीक्षा और वनरक्षक भर्ती का कैलेंडर है वह जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. लोक सेवा आयोग अब तक सभी धांधलिओं में 105 आरोपियों और अभ्यर्थियों को परीक्षा से प्रतिबंधित कर चुका है.

पढ़ें- UKSSSC Paper Leak Case: केंद्रपाल सहित तीन नकल माफिया की होगी संपत्ति जब्त, STF ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया मुख्य आरोपियों को अब तक पकड़ कर जेल में डाल दिया गया है. पूछताछ के बाद जो इनपुट और क्लू मिल रहे हैं उस पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा राज्य में दोबारा इस तरह से पेपर लीक या कोई घोटाला न हो ऐसा हमारा मकसद है. उन्होंने कहा जब तक इन मामलों में अंतिम आरोपी नहीं पकड़ा जाता, तब तक कार्रवाई चलती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.