देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में वन दरोगाओं की चली आ रही कमी अब दूर की जा सकेगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगाओं की भर्ती के लिए हुई परीक्षा की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा के बाद कुल 292 चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेज दी है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा पद के लिए हुई भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इसके तहत आयोग की तरफ से 292 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है, जिनकी सूची वन विभाग को भेज दी गई है. दरअसल राज्य में 316 पदों के लिए वन दरोगा भर्ती परीक्षा आहूत की गई थी, लेकिन चयन प्रक्रिया के दौरान 18 अभ्यर्थियों के ओबीसी प्रमाण पत्र स्पष्ट नहीं पाए गए. इसी तरह 6 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का विभिन्न कारणों से सत्यापन नहीं हो पाया. लिहाजा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से कुल 292 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
पढ़ें- सिस्टम की खामियों का बेरोजगारों को भुगतना होगा हर्जाना, कई युवाओं का टूटेगा वन दरोगा बनने का सपना
उत्तराखंड में वन दरोगा भर्ती के लिए 11 जून को लिखित परीक्षा करवाई गई थी, जिसमें कुल पदों के करीब दो गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया, उसके बाद इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता का परीक्षण कर चयन किया गया. इसके बाद अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन किए गए.
इस प्रक्रिया से गुजर कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची आयोग की तरफ से अंतिम सूची के रूप में जारी की गई. वैसे इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी काफी समय से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जारी होने वाली इस सूची का इंतजार कर रहे थे. उधर विभाग को भी नए वन दरोगाओं का इंतजार था.