देहरादून: उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UkSSSC) की ओर से आगामी 25 अप्रैल को प्रदेश में सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत देश के अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ कंटेनमेंट जोन के अभ्यार्थियों को भी जिला प्रशासन की अनुमति के साथ परीक्षा में शामिल होने की रियायत दी जा रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी.
पढ़ें- टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल
बता दें कि सहायक अध्यापक (एलटी) के लिए 25 अप्रैल को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2 बजे से शुरू होकर शाम के 4 बजे तक चलेगी. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.
पढ़ें- टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल
25 अप्रैल को सहायक अध्यापक एलटी के लिए परीक्षा संपन्न हो जाएगी. लगभग दो महीनों के इंतजार के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.