ETV Bharat / state

108 चालकों के वेतन से पैसा काटने पर UKD ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी - case of deducting money from the salary of 108 drivers

108 चालकों के वेतन से पैसा काटने के मामले पर आज UKD ने प्रदर्शन किया. यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा इस प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके खिलाफ और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ukd-protest-for-deducting-money-from-salaries-of-108-drivers
108 चालकों के वेतन से पैसा काटने पर UKD ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 4:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने 108 सेवा के चालकों के वेतन काटने को लेकर 108 कार्यालय में प्रदर्शन किया. उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 108 कार्यालय की ओर से 108 वाहनों के टायर घिसने के एवज में उनके वेतन से पैसा काटा जा रहा है.

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने बताया चालकों के वेतन से 6 हजार से 7 हजार तक की धनराशि काटी जा रही है, जो कि नीतिसंगत नहीं है, जबकि 108 चालकों का वेतन मात्र 10 हजार रुपये है. अगर इसी प्रकार उनके वेतन से इस प्रकार धनराशि काटी गई तो यह उनकी आर्थिकी पर बुरा असर पड़ेगा.

108 चालकों के वेतन से पैसा काटने पर UKD ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- नैनीताल STF ने दिल्ली से पकड़े दो साइबर ठग, 19 लाख की धोखाधड़ी के मामले में थी तलाश

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा 108 चालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है. यूकेडी का कहना है कि अगर 108 प्रबंधन ऐसा करना बंद नहीं करता है तो 10 मार्च के बाद जो भी सरकार बनेगी उससे कम्पनी का अनुबंध समाप्त करने की पैरवी की जाएगी. वहीं, 108 प्रबंधन के GM प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने कहा कि 108 वाहनों के टायर 40 हजार से 45 हजार किमी. तक चलते हैं, लेकिन कई चालक वाहनों के फिटनेस और एलाइमेन्ट का ध्यान नहीं रख रहे हैं. जिससे 108 को नुकसान हो रहा है. जब इस संबंध में चालकों से पूछा जाता है तो उनकी ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया जाता है. जिसके कारण उनके वेतन से कुछ धनराशि काट दी जाती है.

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने 108 सेवा के चालकों के वेतन काटने को लेकर 108 कार्यालय में प्रदर्शन किया. उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 108 कार्यालय की ओर से 108 वाहनों के टायर घिसने के एवज में उनके वेतन से पैसा काटा जा रहा है.

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने बताया चालकों के वेतन से 6 हजार से 7 हजार तक की धनराशि काटी जा रही है, जो कि नीतिसंगत नहीं है, जबकि 108 चालकों का वेतन मात्र 10 हजार रुपये है. अगर इसी प्रकार उनके वेतन से इस प्रकार धनराशि काटी गई तो यह उनकी आर्थिकी पर बुरा असर पड़ेगा.

108 चालकों के वेतन से पैसा काटने पर UKD ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- नैनीताल STF ने दिल्ली से पकड़े दो साइबर ठग, 19 लाख की धोखाधड़ी के मामले में थी तलाश

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा 108 चालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है. यूकेडी का कहना है कि अगर 108 प्रबंधन ऐसा करना बंद नहीं करता है तो 10 मार्च के बाद जो भी सरकार बनेगी उससे कम्पनी का अनुबंध समाप्त करने की पैरवी की जाएगी. वहीं, 108 प्रबंधन के GM प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने कहा कि 108 वाहनों के टायर 40 हजार से 45 हजार किमी. तक चलते हैं, लेकिन कई चालक वाहनों के फिटनेस और एलाइमेन्ट का ध्यान नहीं रख रहे हैं. जिससे 108 को नुकसान हो रहा है. जब इस संबंध में चालकों से पूछा जाता है तो उनकी ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया जाता है. जिसके कारण उनके वेतन से कुछ धनराशि काट दी जाती है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.