ETV Bharat / state

दिनभर ऑटो से घूमकर की रेकी, मौका पाकर घर को बनाया निशाना, जेवरात और कैश उड़ाने 4 शातिर गिरफ्तार - DEHRADUN THIEVES FOUR ARREST

पहले ऑटो से बंद घरों की करते थे रेकी, फिर चोरी कर हो जाते थे रफूचक्कर, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार

Dehradun Jewelry Thieves Arrest
पुलिस की गिरफ्त में चोर (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 6:10 PM IST

देहरादून: आखिरकार रायपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस ने चारों को डांडा लखौण्ड से दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 लाख रुपए की ज्वैलरी और नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. आरोपी पहले में भी चोरी और लूट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. साथ ही उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में चोरी, लूट और अन्य अपराधों के करीब 3 दर्जन मुकदमे दर्ज है. इसके अलावा संबंधित राज्यों से आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

सोने-चांदी के जेवरात के साथ उड़ाए रुपए: दरअसल, बीती 10 फरवरी को सहस्त्रधारा रोड निवासी आशीष रात्रा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 9 फरवरी को अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की तोड़कर सोने और चांदी की ज्वेलरी समेत 2 लाख रुपए की नगदी चोरी कर लिए हैं. पीड़ित की इस शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई.

पुलिस ने खंगाले 95 सीसीटीवी कैमरे: गठित टीमों ने घटनास्थल और उसके आसपास करीब 5 किलोमीटर की परिधि में लगे 95 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पुलिस को घटनास्थल के पास 4 लोग घर के अंदर जाते और बाहर आते दिखे. जिससे पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ महीने पहले चोरी की घटनाओं में शामिल सपेरा गैंग के सदस्य जेल से जमानत पर रिहा हुए है. जो पहले में बंद घरों में इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: गैंग के सदस्यों के संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि वो देहरादून में है. इस बीच पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि गैंग जल्द ही देहरादून में दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में डांडा लखौण्ड से चोरी की फिराक में घूम रहे गैंग के चार सदस्य राहुल, विक्रम, सौरभ और राहुल उर्फ लल्लू को गिरफ्तार किया.

अंबाला से देहरादून आए तीन आरोपी: रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि आरोपी गली मोहल्ले में घूम-घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे. रेकी के दौरान चिन्हित किए गए घरों में मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. रायपुर क्षेत्र में भी हुई चोरी की घटना में भी आरोपियों ने इसी तरह से घटना को अंजाम दिया था. घटना से पहले आरोपी राहुल, सौरभ और राहुल उर्फ लल्लू अंबाला से देहरादून आए थे. देहरादून में उनकी मुलाकात विक्रम से हुई थी.

दिनभर अलग-अलग स्थानों में ऑटो से घूमकर की रेकी: उसके बाद सभी आरोपी विक्रम के घर सपेरा बस्ती रायपुर चले गए. घटना से पहले चारों आरोपी विक्रम के घर पर रुके और दिन भर उसके ऑटो में घूम कर अलग-अलग स्थानों में रेकी करते रहे. इसके बाद 9 फरवरी को चारों आरोपियों ने रायपुर क्षेत्र में रेकी के दौरान शिव गंगा एन्क्लेव डांडा लाखौण्ड में एक बंद घर को चिन्हित किया. गेट पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में उन्होंने घर में चोरी की योजना बनाई.

दो आरोपी अंदर गए तो दो ने बाहर से लोगों पर रखी नजर: योजना के मुताबिक, आरोपी राहुल और राहुल उर्फ लल्लू ऑटो से उतर कर घर के अंदर घुसे. विक्रम और सौरभ बाहर ऑटो में रूककर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगे. घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी विक्रम के ऑटो से घटनास्थल से फरार हो गए.

चोरी की माल को आपस में बांटने से पहले पकड़े गए: आरोपियों ने चोरी किए माल को पकड़े जाने के डर से विक्रम के घर पर ही छुपा दिया और अगले दिन तीनों अलग-अलग माध्यमों से देहरादून से अंबाला चले गए. आज आरोपी चोरी किए गए माल को आपस में बांटने की तैयारी में थे. साथ ही दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में बंद घरों की रेकी के लिए घूम रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोचा लिया.

वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम बातें पता चली. आरोपी पहले भी अलग-अलग राज्यों में चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. उनके खिलाफ अंबाला और अन्य राज्यों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं. जिसके संबंध में संबंधित राज्यों से अब दून पुलिस जानकारी ले रही है.

ये भी पढे़ं-

देहरादून: आखिरकार रायपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस ने चारों को डांडा लखौण्ड से दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 लाख रुपए की ज्वैलरी और नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. आरोपी पहले में भी चोरी और लूट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. साथ ही उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में चोरी, लूट और अन्य अपराधों के करीब 3 दर्जन मुकदमे दर्ज है. इसके अलावा संबंधित राज्यों से आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

सोने-चांदी के जेवरात के साथ उड़ाए रुपए: दरअसल, बीती 10 फरवरी को सहस्त्रधारा रोड निवासी आशीष रात्रा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 9 फरवरी को अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की तोड़कर सोने और चांदी की ज्वेलरी समेत 2 लाख रुपए की नगदी चोरी कर लिए हैं. पीड़ित की इस शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई.

पुलिस ने खंगाले 95 सीसीटीवी कैमरे: गठित टीमों ने घटनास्थल और उसके आसपास करीब 5 किलोमीटर की परिधि में लगे 95 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पुलिस को घटनास्थल के पास 4 लोग घर के अंदर जाते और बाहर आते दिखे. जिससे पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ महीने पहले चोरी की घटनाओं में शामिल सपेरा गैंग के सदस्य जेल से जमानत पर रिहा हुए है. जो पहले में बंद घरों में इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: गैंग के सदस्यों के संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि वो देहरादून में है. इस बीच पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि गैंग जल्द ही देहरादून में दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में डांडा लखौण्ड से चोरी की फिराक में घूम रहे गैंग के चार सदस्य राहुल, विक्रम, सौरभ और राहुल उर्फ लल्लू को गिरफ्तार किया.

अंबाला से देहरादून आए तीन आरोपी: रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि आरोपी गली मोहल्ले में घूम-घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे. रेकी के दौरान चिन्हित किए गए घरों में मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. रायपुर क्षेत्र में भी हुई चोरी की घटना में भी आरोपियों ने इसी तरह से घटना को अंजाम दिया था. घटना से पहले आरोपी राहुल, सौरभ और राहुल उर्फ लल्लू अंबाला से देहरादून आए थे. देहरादून में उनकी मुलाकात विक्रम से हुई थी.

दिनभर अलग-अलग स्थानों में ऑटो से घूमकर की रेकी: उसके बाद सभी आरोपी विक्रम के घर सपेरा बस्ती रायपुर चले गए. घटना से पहले चारों आरोपी विक्रम के घर पर रुके और दिन भर उसके ऑटो में घूम कर अलग-अलग स्थानों में रेकी करते रहे. इसके बाद 9 फरवरी को चारों आरोपियों ने रायपुर क्षेत्र में रेकी के दौरान शिव गंगा एन्क्लेव डांडा लाखौण्ड में एक बंद घर को चिन्हित किया. गेट पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में उन्होंने घर में चोरी की योजना बनाई.

दो आरोपी अंदर गए तो दो ने बाहर से लोगों पर रखी नजर: योजना के मुताबिक, आरोपी राहुल और राहुल उर्फ लल्लू ऑटो से उतर कर घर के अंदर घुसे. विक्रम और सौरभ बाहर ऑटो में रूककर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगे. घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी विक्रम के ऑटो से घटनास्थल से फरार हो गए.

चोरी की माल को आपस में बांटने से पहले पकड़े गए: आरोपियों ने चोरी किए माल को पकड़े जाने के डर से विक्रम के घर पर ही छुपा दिया और अगले दिन तीनों अलग-अलग माध्यमों से देहरादून से अंबाला चले गए. आज आरोपी चोरी किए गए माल को आपस में बांटने की तैयारी में थे. साथ ही दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में बंद घरों की रेकी के लिए घूम रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोचा लिया.

वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम बातें पता चली. आरोपी पहले भी अलग-अलग राज्यों में चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. उनके खिलाफ अंबाला और अन्य राज्यों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं. जिसके संबंध में संबंधित राज्यों से अब दून पुलिस जानकारी ले रही है.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.