नैनीतालः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान नैनीताल पहुंचे. जहां उन्होंने कैंची धाम में नीब करौरी बाबा महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही मोनी माई के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में बैठकर बाबा का ध्यान और पाठ किया. धाम पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन के लोगों ने उनका स्वागत किया और मंदिर और बाबा नीब करौरी महाराज के व्यक्तित्व और उनके जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से नैनीताल स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे. कैंची धाम में पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,
हमने बाबा से देश के लोगों के कल्याण और सुख शांति के लिए प्रार्थना की. अद्भुत धाम है. प्रबंधन ने यहां सभी व्यवस्थाएं और इंतजाम किए हैं. प्रबंधन ने अच्छे से धाम के दर्शन कराए. बाबा की कृपा हम सब पर बनी रहे.
वहीं उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर कहा,
देश और दुनिया भर से सनातन धर्म को मानने वाले लोग कुंभ में बड़ी संख्या में आ रहे हैं और हमारी सरकार ने सभी व्यवस्थाएं की हैं. भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है. इस बार कुंभ में रिकॉर्ड भक्तों ने गंगा स्नान किया है. आने वाले समय में भक्तों का आंकड़ा कही ज्यादा बढ़ सकता है.
दिल्ली की घटना पर दी प्रतिक्रिया: वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मामले को गंभीरता से देख रही है. रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं बाबा के दर्शन करने के बाद बृजेश पाठक वापस लखनऊ लौट गए.
ये भी पढ़ेंः कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, जल्द हेलीकॉप्टर से होंगे बाबा के दर्शन, ऐसी हैं तैयारियां