श्रीनगर/रुद्रपुर: उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों को लेकर लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर नजर बनाये हुये हैं. जिसके कारण आये दिन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज श्रीनगर और रुद्रपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
सोना लेकर फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार: पौड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आपराधिक साजिश और विश्वासघात कर 119.5 ग्राम सोना लेकर फरार हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 70 ग्राम सोना भी बरामद किया है. घटना के अनुसार श्रीनगर निवासी श्यामुल राणा, जो काष्ट कला रोड पर आभूषण की दुकान चलाते हैं, ने 18 दिसंबर 2024 को कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया उनकी दुकान में काम करने वाला कारीगर प्रदीप मलिक (निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल) 15 नवंबर 2024 को दुकान की चाबी और 119.5 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने धारा 316(2)/317(2)/61(2) बीएनएस व 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद जांच में पता चला कि प्रदीप मलिक, उसके साथी मैदुल इस्लाम और मैदुल इस्लाम के साले शेख शकील ने सोने की हेराफेरी की. इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली, लखनऊ और पश्चिम बंगाल में संभावित ठिकानों पर दबिश दी. लगातार कोशिशों और सर्विलांस के जरिए शेख शकील को दिल्ली के सुईवालान, जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया गया.
चार लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार: एएनटीएफ टीम और ट्रांजिट कैंप पुलिस ने सयुक्त रूप से चरस की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चार लाख की दो किलो से अधिक चरस बरामद की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढे़ं- उत्तराखंड में 25 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार -