देहरादून: आरक्षण को लेकर शुरू हुई लड़ाई विकास कार्यों पर भी भारी पड़ रही है. सचिवालय में इन दिनों योजनाओं की जगह कर्मी आरक्षण पर रणनीति बनाने में मशगूल हैं, जिसका काम पर असर पड़ना लाजमी है. सीधी भर्ती में आरक्षण के लिए कर्मचारियों की आपसी लड़ाई सचिवालय के काम को भी प्रभावित कर रही है.
पढें- CPU ने काटा चालान तो लाइनमैन ने दी पुलिस विभाग को बिजली काटने की घुड़की
दरअसल, पिछले कई दिनों से जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन और एससी-एसटी कर्मचारी एसोसिएशन आरक्षण मुद्दे पर एक दूसरे के आमने-सामने हैं. ऐसे में न केवल सचिवालय में बढ़ रहे आपसी द्वंद से कर्मचारियों में आपसी मनमुटाव बढ़ रहा है बल्कि इसका सीधा असर सचिवालय में काम पर भी दिखाई देने लगा है. एससी-एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष करम राम भी मानते हैं कि सचिवालय में आरक्षण के इस मसले ने कर्मचारियों में आपसी मनमुटाव बढ़ाया है और इसका काम पर भी असर हो रहा है.
उधर कर्मचारियों के बीच बढ़ रहे विवाद को लेकर सरकार भी बेहद फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. हालांकि जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते और उनका मानना है कि यह लड़ाई केवल मुद्दों की है और इसका काम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.