देहरादून: प्रदेश में चारधाम यात्रा सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. यात्रा से पहले सरकार ने देवस्थानम् बोर्ड गठित किया है. जिस पर तीर्थपुरोहितों ने ऐतराज जताया है. वहीं, चारधाम देवस्थानम् बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस गठित बोर्ड से यात्रा की व्यवस्थाएं पहले से ज्यादा बेहतर होंगी. साथ ही उन्होंने भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के माध्यम से कोर्ट में डाली गई याचिका पर कहा कि कोर्ट द्वारा अभी तक कोई स्टे नहीं दिया गया है.
बता दें कि हाल में ही सरकार ने गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन को चारधाम देवस्थानम् बोर्ड का सीईओ भी नियुक्त किया है. तो वहीं दूसरी तरफ बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के लोग और मंदिरों के हक-हकूक धारियों के विरोध के बीच कोर्ट तक यह मामला पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: दो IAS और PCS अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा किचारधाम देवस्थानम् बोर्ड का गठन प्रदेश में चारधाम यात्रा की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से कई गणमान्य लोग उत्तराखंड में चारधाम के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में उनके लिए व्यवस्थाएं जुटाना सरकार की जिम्मेदारी है.