देहरादून: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक सैन्य टुकड़ी पहली बार देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में सैन्य प्रशिक्षण लेने पहुंची है. डिफेंस को-ऑपरेशन विद मिडिल ईस्ट कंट्री प्रोग्राम के तहत यूएई सेना के 20 ऑफिसर और जवान आगामी 31 अगस्त तक आईएमए में रहकर प्रशिक्षण लेंगे. ये प्रोग्राम गुरुवार से शुरू हो गया है. अलग-अलग रैंक के ये जांबाज यहां सात सप्ताह तक ट्रेनिंग लेंगे.
पढ़ें- केंद्र ने उत्तराखंड के लिए कई कृषि योजनाओं को दी हरी झंडी, किसानों की आय दोगुना करना लक्ष्य
आईएमए में हर साल देश के सैकड़ों जेंटलमैन कैडेट्स के साथ मित्र देशों के कैडेट्स को भी प्री कमीशन मिलिट्री के तहत ट्रेनिंग दी जाती है. साल 2017 में दिल्ली में राजपथ पर हुई गणतंत्र परेड में भारत के सशस्त्र सेनाओं के साथ यूएई की सैन्य टुकड़ी ने भी मार्च पास्ट में हिस्सा लिया था. सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर तीस मित्र देशों के 2200 से अधिक जेंटलमैन कैडेट अकादमी से अब तक पास आउट हो चुके हैं.
पढ़ें- तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले ड्राइवर को दो साल की सजा, 21 हजार रुपये का लगा जुर्माना
डिफेंस को-ऑपरेशन के तहत आईएमए में इससे पहले मिडिल ईस्ट व मित्र देशों के सैनिकों को ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग दी जाती रही है. इसी प्रोग्राम के तहत यूएई के बीस सैनिक भी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अकादमी पहुंचे हैं. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आईएमए और सैन्य अनुशासन से रूबरू कराया जाएगा.