हरिद्वार: इन दिनों गाड़ियों में से टायर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. वहीं, हरिद्वार के रानीबाग में चोरों द्वारा अस्पताल आए युवक की कार के टायर निकाल गाड़ी को ईंट के सहारे छोड़कर फरार हो गए. हैरानी की बात तो यह है कि घटनास्थल से मात्र 10 कदम की दूरी पर ही पुलिस थाना है. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
![haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12244554_haridwar2.jpg)
बता दें कि, पीड़ित हरिद्वार का रहने वाला है. पीड़ित भव्य नारायण का कहना है कि उनका नानी अस्पताल में भर्ती है, जिन्हें वह देर रात देखने गए थे. किन्हीं कारणों से उन्हें वहां रुकना पड़ गया. जैसे ही वो रानीपुर मोड़ स्थित अस्पताल से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उनके टाटा सफारी वाहन के पिछले दोनों टायर गायब थे और गाड़ी ईंट पर खड़ी थी.
![haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12244554_haridwar1.jpg)
पढ़ें:रामनगर: जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कराया बंद
जिसके बाद पीड़ित ने आनन-फानन में आसपास के सीसीटीवी कैमरों में खुद खोजबीन की. जिसमें उन्हें कुछ नहीं मिला है. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है.