ETV Bharat / state

दशहरे के दिन पश्चाताप के लिए दो गांव में होता है गागली युद्ध, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी - jaunsar village

जौनसार के कालसी ब्लॉक क्षेत्र के कुरौली और उदपाल्टा के ग्रामीण दशहरे पर्व पर पाइंता पर्व मनाते हैं. इस युद्ध के जरिए ग्रामीण अपने पापों का पश्चाताप करते हैं. इस परंपरा के पीछे बड़ी ही रोचक कहानी है.

गागली युद्ध.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 11:47 PM IST

विकासनगर: 8 अक्टूबर को जहां मैदानी इलाकों में दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, जौनसार बाबर में पाइंता पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. इस पर्व में जौनसार के कुरौली और उदपाल्टा गांव के ग्रामीणों के बीच गागली युद्ध होगा. इस युद्ध में हार-जीत का फैसला नहीं होता है. इस पर्व में पश्चाताप को लेकर दोनों गांव के ग्रामीण गागली युद्ध करते हैं. इसके पीछे दो बहनों की कहानी प्रचलित है.

जौनसार के कालसी ब्लॉक क्षेत्र के कुरौली और उदपाल्टा के ग्रामीण दशहरे पर्व पर पाइंता पर्व मनाते हैं. दोनों ही गांव के ग्रामीण अपने गांव के सार्वजनिक स्थल पर इकट्ठे होकर ढोल दमाऊ की थाप पर नाचते हैं. हाथ में गागली के डंठल को लहराते हुए कियाणी देवधार नामक स्थल पर पहुंचते हैं, जहां पर दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच युद्ध की शुरुआत होती है. इस पर्व में पहले युद्ध होता है फिर दोनों गांव के ग्रामीण गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं. उसके बाद सार्वजनिक स्थल पर ढोल दमाऊ की थाप पर सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य का दौर चलता है.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम 6.05 बजे होगा 62 फुट के रावण का दहन

इस पर्व को मनाने के पीछे की कहानी

किवदंती के अनुसार, इस गागली युद्ध की शुरुआत कालसी ब्लॉक के उदपाल्टा गांव से हुई थी, जहां दो बहनें रानी और मुनि कुछ दूर स्थित क्याणी नामक स्थान पर कुएं में पानी भरने गई थी. रानी अचानक कुएं में गिर गई, मुनि ने घर पहुंचकर रानी के कुएं में गिरने की बात कही तो ग्रामीणों ने मुनि पर ही रानी को कुएं में धक्का देने का आरोप लगा दिया. इस बात से खिन्न होकर मुनि ने भी कुएं में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. ग्रामीणों को बहुत पछतावा हुआ. इसी घटना को याद कर पाइंता पर्व से 2 दिन पहले मुनि और रानी की मूर्तियों की पूजा होती है. पाइंता पर्व के दिन मूर्तियां कुएं में विसर्जित की जाती हैं. कलंक से बचने के लिए उदपाल्टा व कुरौली के ग्रामीण हर वर्ष पाइंता पर्व का आयोजन कर पश्चाताप करते हैं.

विकासनगर: 8 अक्टूबर को जहां मैदानी इलाकों में दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, जौनसार बाबर में पाइंता पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. इस पर्व में जौनसार के कुरौली और उदपाल्टा गांव के ग्रामीणों के बीच गागली युद्ध होगा. इस युद्ध में हार-जीत का फैसला नहीं होता है. इस पर्व में पश्चाताप को लेकर दोनों गांव के ग्रामीण गागली युद्ध करते हैं. इसके पीछे दो बहनों की कहानी प्रचलित है.

जौनसार के कालसी ब्लॉक क्षेत्र के कुरौली और उदपाल्टा के ग्रामीण दशहरे पर्व पर पाइंता पर्व मनाते हैं. दोनों ही गांव के ग्रामीण अपने गांव के सार्वजनिक स्थल पर इकट्ठे होकर ढोल दमाऊ की थाप पर नाचते हैं. हाथ में गागली के डंठल को लहराते हुए कियाणी देवधार नामक स्थल पर पहुंचते हैं, जहां पर दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच युद्ध की शुरुआत होती है. इस पर्व में पहले युद्ध होता है फिर दोनों गांव के ग्रामीण गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं. उसके बाद सार्वजनिक स्थल पर ढोल दमाऊ की थाप पर सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य का दौर चलता है.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम 6.05 बजे होगा 62 फुट के रावण का दहन

इस पर्व को मनाने के पीछे की कहानी

किवदंती के अनुसार, इस गागली युद्ध की शुरुआत कालसी ब्लॉक के उदपाल्टा गांव से हुई थी, जहां दो बहनें रानी और मुनि कुछ दूर स्थित क्याणी नामक स्थान पर कुएं में पानी भरने गई थी. रानी अचानक कुएं में गिर गई, मुनि ने घर पहुंचकर रानी के कुएं में गिरने की बात कही तो ग्रामीणों ने मुनि पर ही रानी को कुएं में धक्का देने का आरोप लगा दिया. इस बात से खिन्न होकर मुनि ने भी कुएं में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. ग्रामीणों को बहुत पछतावा हुआ. इसी घटना को याद कर पाइंता पर्व से 2 दिन पहले मुनि और रानी की मूर्तियों की पूजा होती है. पाइंता पर्व के दिन मूर्तियां कुएं में विसर्जित की जाती हैं. कलंक से बचने के लिए उदपाल्टा व कुरौली के ग्रामीण हर वर्ष पाइंता पर्व का आयोजन कर पश्चाताप करते हैं.

Intro:विकासनगर 8 अक्टूबर को मनाया जाने वाला दशहरा पर्व मैदानी क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जबकि जौनसार बाबर में पाईतां पर्व मनाया जाएगा पॉइंतां पर्व पर जौनसार के कुरौली व उदपाल्टा गांव के ग्रामीणों के बीच गागली युद्ध होगा इस युद्ध में ना किसी की हार होती है ना किसी की जीत यह परंपरा सदियों से चली आ रही है पश्चाताप को लेकर दोनों गांव के ग्रामीण पिता पर्व पर गागली उत करते हैं


Body:जौनसार के कालसी ब्लॉक क्षेत्र के कुरौली व उदपाल्टा के ग्रामीण दशहरे पर्व पांइता पर्व मनाते हैं दोनों ही गांव के ग्रामीण अपने अपने गांव के सार्वजनिक स्थल पर इकट्ठे होकर ढोल दमाऊ कि थाप पर नाचते गाते हाथ में गागली के डंठल को लहराते हुए कियाणी देवधार नामक स्थल पर पहुंचते हैं जहां पर दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच युद्ध की शुरुआत होती है पहले युद्ध होता है फिर ग्रामीण दोनों गांव के गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं उसके बाद उत्पाद का गांव के सार्वजनिक स्थल पर ढोल दमो की थाप पर सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य का दौर चलता है


Conclusion:वही इस गागली युद्ध की कहानी के पीछे किवदंती है कि कालसी ब्लॉक के उदपाल्टा गांव की दो बहने रानी व मुनि गांव में कुछ दूर स्थित क्याणी नामक स्थान पर कुएं में पानी भरने गई थी रानी अचानक कुएं में गिर गई मुनि ने घर पहुंचकर रानी के कुएं में गिरने की बात कही तो ग्रामीणों ने मुनि पर ही रानी को कुएं में धक्का देने का आरोप लगा दिया जिस बात से खिन्न होकर मुनि ने भी कुएं में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी ग्रामीणों को बहुत पछतावा हुआ इसी घटना को याद कर पाईतां पर्व से 2 दिन पहले मुनि व रानी की मूर्तियां की पूजा होती है पाइतां पर्व के दिन मूर्तियां कुएं में विसर्जित की जाती है कलकं से बचने के लिए उदपाल्टा व कुरौली के ग्रामीण हर वर्ष पाइतां पर्व का आयोजन कर पश्चाताप करते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.