ETV Bharat / state

देहरादून में चोर किशोरों का गैंग सक्रिय, 4 लाख की नकदी के साथ 2 पकड़े गए

पटेल नगर पुलिस (Dehradun Patelnagar Police) ने चोरी के आरोप में दो किशोरों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने किशोरों से अलग-अलग चोरी की घटना के 4 लाख 10 हजार रुपए सहित अन्य माल कब्जे में लिया है. पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध किशोर बंजारावाला के आसपास कारगी ग्रान्ट में विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की.

dehradun
देहरादून पटेलनगर पुलिस
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:23 AM IST

देहरादून: पटेल नगर पुलिस (Dehradun Patel nagar Police) को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने दो किशोरों को चोरी के मामले में हिरासत में लिया है. साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया है. पुलिस ने किशोरों से अलग-अलग चोरी की घटना के 4 लाख 10 हजार रुपए सहित अन्य माल कब्जे में लिया है.

8 जून को राजेन्द्र राजपूत निवासी शिवालिक एन्क्लेव (Dehradun Shivalik Enclave) ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकदी और ज्वैलरी चोरी कर ली गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पटेल नगर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला गया. इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध किशोर बंजारावाला के आसपास कारगी ग्रान्ट में विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें-रामनगर में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

जिन्होंने शिवालिक एन्क्लेव घर के अंदर से नकदी व ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है और वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं. सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग की गई तो दोनों किशोर पुलिस के हाथ लग गए. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अलग-अलग बताये. वहीं आरोपियों के हाथ में एक पीले रंग के प्लास्टिक के थैले में से 4 लाख 10 हजार रुपए व चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया.

पढ़ें-काशीपुर में चार झपटमारों से 14 मोबाइल बरामद, 100 CCTV फुटेज देखने के बाद हुए अरेस्ट

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि दोनों किशोरों द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि इन दोनों ने शिवालिक एन्क्लेव स्थित दो मंजिला मकान से लॉकर को तोड़कर चोरी की थी. साथ ही 4 जून की रात शिवालिक एन्क्लेव स्थित एक अन्य घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

देहरादून: पटेल नगर पुलिस (Dehradun Patel nagar Police) को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने दो किशोरों को चोरी के मामले में हिरासत में लिया है. साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया है. पुलिस ने किशोरों से अलग-अलग चोरी की घटना के 4 लाख 10 हजार रुपए सहित अन्य माल कब्जे में लिया है.

8 जून को राजेन्द्र राजपूत निवासी शिवालिक एन्क्लेव (Dehradun Shivalik Enclave) ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकदी और ज्वैलरी चोरी कर ली गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पटेल नगर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला गया. इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध किशोर बंजारावाला के आसपास कारगी ग्रान्ट में विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें-रामनगर में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

जिन्होंने शिवालिक एन्क्लेव घर के अंदर से नकदी व ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है और वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं. सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग की गई तो दोनों किशोर पुलिस के हाथ लग गए. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अलग-अलग बताये. वहीं आरोपियों के हाथ में एक पीले रंग के प्लास्टिक के थैले में से 4 लाख 10 हजार रुपए व चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया.

पढ़ें-काशीपुर में चार झपटमारों से 14 मोबाइल बरामद, 100 CCTV फुटेज देखने के बाद हुए अरेस्ट

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि दोनों किशोरों द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि इन दोनों ने शिवालिक एन्क्लेव स्थित दो मंजिला मकान से लॉकर को तोड़कर चोरी की थी. साथ ही 4 जून की रात शिवालिक एन्क्लेव स्थित एक अन्य घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.