ऋषिकेश: तपोवन इलाके में नीम बीच के पास दो छात्र गंगा में डूब गए हैं. ऐसे में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों छात्रों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है, लेकिन देर शाम तक भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया.
जानकारी के मुताबिक, छात्रों का नाम पौण्डल और तुसार कौशिक है, जो नेपाल और जम्मू के रहने वाले हैं. दोनों ऋषिकेश में होली मनाने आए थे. होली खेलने के बाद दोनों नीम बीच के पास गंगा में नहाने गए थे. तभी दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गए.
पढ़ें- होली के बाद नदी में नहाने गया युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस
तपोवन चौकी प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि दोनों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. मंगलवार से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बुधवार शाम तक भी उनका कुछ पता नहीं चला है.
बता दें कि नीम बीच पर यह कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी यहां इस तरह के कई हादसे हो चुके है. पुलिस और प्रशासन ने नीम बीच पर चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, जिन पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि यहां गंगा में स्नान न करें. साथ ही पत्थरों पर भी चेतावनी लिखी हुई है, बावजूद इसके पर्यटक इन चेतावनी को अनदेखा कर गंगा में नहाने जाते है और हादसे का शिकार होते है.