विकासनगर: सहसपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दर्रारीट चेक पोस्ट धर्मावाला पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है.
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में दर्रा रिट चेक पोस्ट पर एक बोलेरो गाड़ी सफेद रंग को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान तस्करों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन चालक को पकड़ लिया. पुलिस को कार से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: नव वर्ष 2020 का आगाज, CM त्रिवेंद्र सिंह सहित कई नेताओं ने दी बधाई
एसएचओ कोतवाली राजीव रौथाण ने बताया कि सभी चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है. जिसमें की धर्मावाला चौक पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की सफेद रंग की कार से 25 पेटी अवैध शराब तस्करी कर लाई गई, जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग केस दर्ज किया गया है. अभी दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.