ऋषिकेश: नशे की रोकथाम के लिए रायवाला थाना पुलिस (raiwala police against drugs) ने हरिद्वार देहरादून हाईवे पर चेकिंग अभियान (Checking on Haridwar Dehradun Highway) चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक कार से 9 पेटी शराब (9 boxes of liquor caught in Rishikesh) पकड़ी. शराब तस्करी के आरोप में कार चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बुधवार को पुलिस ने हरिद्वार देहरादून हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी लेने पर कार से पुलिस को 9 पेटी शराब बरामद हुई. पूछताछ करने पर कार चालक और उसके सहयोगी कोई जवाब नहीं दे सके.
पढे़ं- पंतनगर में जल्द बनेगी पौधों की सैंपलिंग लैब, मंत्री गणेश जोशी ने किया कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ
पुलिस ने शराब तस्करी करने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान गुरमीत सिंह निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार और नरजीत सिंह निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर के रूप में हुई है.
आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है. फिलहाल मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया. तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर लिया है.