देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते दिन जमकर बारिश और बर्फबारी हुई. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश, बर्फबारी और कोहरे निजात मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दो जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह जिले में कोहरा छाने का अंदेशा जताया है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा, सुबह के समय कोहरा/कुहासा छाये रहने की संभावना जताई है. जबकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 19°C व 08°C के लगभग रहने की संभावना है.
कुमाऊं मंडल में जमकर हुई बर्फबारी: वहीं बीते दिन नैनीताल समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते पहाड़ों के काश्तकारों और पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. बारिश के चलते मैदानी क्षेत्र में काफी ठंड बढ़ गई हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सोमवार को हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे. हल्द्वानी के तापमान जहां 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है तो वहीं पहाड़ों पर तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं बारिश और बर्फबारी का दौर से आने वाले दिनों में भी ऐसी ही ठंड देखी जा सकती है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू, इन जिलों में भी जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी