ETV Bharat / state

पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, दूसरा आरोपी फरार - POLICE ENCOUNTER IN ROORKEE

रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल हो गया, वहीं मौके से बदमाश का साथी फरार होने में कामयाब रहा.

Roorkee police encounter
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 11:05 AM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, हालांकि पुलिस द्वारा फरार बदमाश की तलाश के लिए आसपास के जंगल में कांबिंग की गई. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक बीते रविवार की देर रात मंगलौर कोतवाली पुलिस लिब्बरहेड़ी गांव को जाने वाले गंगनहर पटरी मार्ग पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.

वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर गया, जबकि उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने उसकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. उधर सूचना मिलने के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार में 13 और 14 जनवरी को होने वाले गंगा स्नान के मद्देनजर मंगलौर में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, इसी दौरान एक बाइक तेज रफ्तार के साथ वहां से निकली, पुलिस के पीछा करने पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम शेर खान पुत्र पुन्ना निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है. इसके ऊपर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई मुकदमे दर्ज हैं, आरोपी 25 हजार का इनामी भी है.
पढ़ें-रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ गोवंश तस्कर, कई मामलों में चल रहा था वांछित

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, हालांकि पुलिस द्वारा फरार बदमाश की तलाश के लिए आसपास के जंगल में कांबिंग की गई. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक बीते रविवार की देर रात मंगलौर कोतवाली पुलिस लिब्बरहेड़ी गांव को जाने वाले गंगनहर पटरी मार्ग पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.

वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर गया, जबकि उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने उसकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. उधर सूचना मिलने के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार में 13 और 14 जनवरी को होने वाले गंगा स्नान के मद्देनजर मंगलौर में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, इसी दौरान एक बाइक तेज रफ्तार के साथ वहां से निकली, पुलिस के पीछा करने पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम शेर खान पुत्र पुन्ना निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है. इसके ऊपर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई मुकदमे दर्ज हैं, आरोपी 25 हजार का इनामी भी है.
पढ़ें-रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ गोवंश तस्कर, कई मामलों में चल रहा था वांछित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.