मसूरी: पूरे प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण मसूरी-टिहरी बस स्टैंड के पास भारी भूस्खलन हुआ है. पुश्ता ढहने से दो दुकानें जमींदोज हो गई हैं. दुकानों में रखा लाखों का सामान भी नष्ट हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की सभी झुग्गी- झोपड़ियों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है.
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में भूस्खलन होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भूस्खलन की जद में आए सड़क किनारे दुकानों में रह रहे लोगों को भी वहां से हटाया है. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि लगातार बारिश होने से भूस्खलन का दायरा बढ़ सकता है. इसको लेकर टिहरी बस स्टैंड के पास भूस्खलन की जद में आने वाले लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- राज्य सरकार ने दी राहत, शनिवार-रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन
घटना की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र गुनसोला और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना. इस मौके पर जगजीत कुकरेजा ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल मदद की मांग की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का भी आग्रह किया है.