ETV Bharat / state

ऋषिकेश में दीवार गिरने से दो व्यक्ति मलबे में दबे, एक का हुआ रेस्क्यू, दूसरे के लिए सर्च ऑपरेशन जारी - wall collapse accident

ऋषिकेश में दीवार गिरने से दो व्यक्ति मलबे में दब गए. दीवार गिरने की सूचना तत्काल एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. एक व्यक्ति का रेस्क्यू कर लिया गया है.

Rishikesh Chaurasi Kutiya
ऋषिकेश समाचार
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 8:20 AM IST

ऋषिकेश: तहसील क्षेत्र में दीवार गिरने से हादसा हुआ है. दीवार के मलबे में दो व्यक्ति दब गए. ये घटना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चौरासी कुटिया इलाके की है. इस हादसे की सूचना जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को दी गई. आपदा नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए.

रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ: एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल से निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में दो व्यक्ति दबे थे. इनमें से एक घायल को रेस्क्यू कर दिया गया है. दूसरे व्यक्ति की तलाश में SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी है. पिछले कई दिनों से इलाके में भारी बारिश हो रही है. इसे ही दीवार गिरने का कारण बताया जा रहा है.

उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही: उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने तबाही मचाई हुई है. पहाड़ी जिलों में रोजाना भूस्खलन और मार्ग बंद होने की घटनाएं हो रही हैं. दो दिन पहले ही रुद्रप्रयाग में तीन मंजिला 35 कमरों वाला होटल ढह गया था. गनीमत ये रही कि होटल को समय रहते खाली करा दिया गया था. नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. उसी दिन अगस्त्यमुनि में पहाड़ ढह गया था.
ये भी पढ़ें: गौरीकुंड में फिर हुआ लैंडस्लाइड, मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत, पौड़ी में सड़क हादसे में चार की गई जान

शिवपुरी में कैंप बह गया था: ऋषिकेश के शिवपुरी में कैंप बह गया था. इस दौरान वहां काम करने वाला एक कर्मचारी उफान पर आए नाले में बह गया था. उसकी मौत हो गई थी. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रभावित इलाके का दौरा भी किया था. मृत कर्मचारी के परिजनों को 4 लाख रुपए का चेक सौंपा था. उधर हल्द्वानी के शेर नाले के उफान में एक मैजिक वाहन का चालक बह गया था. इस तरह मानसून की बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है.

ऋषिकेश: तहसील क्षेत्र में दीवार गिरने से हादसा हुआ है. दीवार के मलबे में दो व्यक्ति दब गए. ये घटना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चौरासी कुटिया इलाके की है. इस हादसे की सूचना जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को दी गई. आपदा नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए.

रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ: एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल से निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में दो व्यक्ति दबे थे. इनमें से एक घायल को रेस्क्यू कर दिया गया है. दूसरे व्यक्ति की तलाश में SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी है. पिछले कई दिनों से इलाके में भारी बारिश हो रही है. इसे ही दीवार गिरने का कारण बताया जा रहा है.

उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही: उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने तबाही मचाई हुई है. पहाड़ी जिलों में रोजाना भूस्खलन और मार्ग बंद होने की घटनाएं हो रही हैं. दो दिन पहले ही रुद्रप्रयाग में तीन मंजिला 35 कमरों वाला होटल ढह गया था. गनीमत ये रही कि होटल को समय रहते खाली करा दिया गया था. नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. उसी दिन अगस्त्यमुनि में पहाड़ ढह गया था.
ये भी पढ़ें: गौरीकुंड में फिर हुआ लैंडस्लाइड, मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत, पौड़ी में सड़क हादसे में चार की गई जान

शिवपुरी में कैंप बह गया था: ऋषिकेश के शिवपुरी में कैंप बह गया था. इस दौरान वहां काम करने वाला एक कर्मचारी उफान पर आए नाले में बह गया था. उसकी मौत हो गई थी. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रभावित इलाके का दौरा भी किया था. मृत कर्मचारी के परिजनों को 4 लाख रुपए का चेक सौंपा था. उधर हल्द्वानी के शेर नाले के उफान में एक मैजिक वाहन का चालक बह गया था. इस तरह मानसून की बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.