देहरादून: पटेल नगर पुलिस ने सोमवार सुबह को नकली मावे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पास करीब 11 कुंतल नकली मावा बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर मावे का सैंपल भेज दिया है.
होली में मिठाई की काफी मांग रहती है. ऐसे में मिठाई की बढ़ती मांग को देखते हुए मिलावटी वस्तुओं का उपयोग का खतरा काफी बढ़ जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. ऐसे लोग पर लगाम कसने के लिए पुलिस और खाद्य विभाग की टीम पिछले काफी समय से लगी हुई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में पकड़ी गई एक करोड़ की अफीम, दो तस्कर भी गिरफ्तार
सोमवार सुबह चेंकिग के दौरान पटेल नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से नकली मावा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले है. आरोपियों का नाम कलीम और सलीम है.
थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर होली पर नकली पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार सुबह 11 कुंतल नकली मावे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.