ETV Bharat / state

सीएए के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो गिरफ्तार - देहरादून न्यूज

दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. जिन्हें सोमवार देर रात बसंत विहार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर सीएए को लेकर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:00 PM IST

देहरादून: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर विशेष समुदाय को भड़काने के आरोप में देहरादून पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. दोनों सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गए. मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

कोर्ट ने दोनों आरोपियों को देहरादून शहर में शांति व्यवस्था भंग करने और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के दृष्टिगत सशर्त जमानत देने की सख्त शर्त भी रखी है. कोर्ट ने दोनों को जमानत के लिए एक-एक लाख रुपए का बॉन्ड भरने और क्लास टू के दो-दो अधिकारियों की गारंटी देने को कहा है.

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो गिरफ्तार

पढ़ें- उत्तरकाशीः जिला महिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों DM से लगाई जांच की गुहार

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक आरोपियों का नाम अपूर्व (32) निवासी गोरखपुर और अंगद यादव (26) निवासी सोनभद्र का है. दोनों पर विशेष समुदाय के क्षेत्र में आधी रात को भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें दोनों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम बस्ती व इंजीनियरिंग एनक्लेव जाकर छापेमारी की तो दोनों सीएए को लेकर भीड़ को भड़काने की कोशिश कर रहे थे.

इसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले लाई. दोनों के खिलाफ सीआपीसी की धारा 151, 107 और 116 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

देहरादून: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर विशेष समुदाय को भड़काने के आरोप में देहरादून पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. दोनों सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गए. मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

कोर्ट ने दोनों आरोपियों को देहरादून शहर में शांति व्यवस्था भंग करने और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के दृष्टिगत सशर्त जमानत देने की सख्त शर्त भी रखी है. कोर्ट ने दोनों को जमानत के लिए एक-एक लाख रुपए का बॉन्ड भरने और क्लास टू के दो-दो अधिकारियों की गारंटी देने को कहा है.

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो गिरफ्तार

पढ़ें- उत्तरकाशीः जिला महिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों DM से लगाई जांच की गुहार

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक आरोपियों का नाम अपूर्व (32) निवासी गोरखपुर और अंगद यादव (26) निवासी सोनभद्र का है. दोनों पर विशेष समुदाय के क्षेत्र में आधी रात को भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें दोनों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम बस्ती व इंजीनियरिंग एनक्लेव जाकर छापेमारी की तो दोनों सीएए को लेकर भीड़ को भड़काने की कोशिश कर रहे थे.

इसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले लाई. दोनों के खिलाफ सीआपीसी की धारा 151, 107 और 116 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.