देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग और युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ICU में हुई दो लोगों की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने दोनों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा है.
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है. इनमें 23 साल का युवक मंगलवार की दोपहर कोरोनेशन अस्पताल से रेफर किया गया था. उसे बदन दर्द, बार-बार चक्कर आने की शिकायत पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मृतक युवक मूल रूप से नैनीताल का रहने वाला था और देहरादून के एक प्राइवेट स्कूल में कुक था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल
वहीं, दिल्ली से देहरादून आए 65 साल के बुजुर्ग की भी आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक शादिक सात मार्च को देहरादून पहुंचे थे. जहां उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था. अस्थमा की शिकायत के चलते दून के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान शादिक की भी मौत हो गई.
मृतक मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले थे और देहरादून में पंडितवाड़ी इलाके में रहते थे. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.