देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देहरादून में कोरोना वायरस के दो नये मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. देहरादून में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
देहरादून में पश्चिम बंगाल के रहने वाले दो लोग जमातियों के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. जिला प्रशासन ने दोनों को दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है. जबकि 9 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: बिना मास्क लगाकर पहुंचे तो नहीं मिलेगा पेट्रोल
वहीं, उत्तराखंड के दो जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. इन दोनों ही जिलों में एकमात्र संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही उत्तराखंड के 9 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं रह गया है.
दरअसल, उत्तराखंड के 7 जिलों में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जबकि पौड़ी और अल्मोड़ा जिले में कोरोना के एक-एक मामले सामने आए थे. इन दोनों ही जिलों में संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इस तरह उत्तराखंड के 9 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं.