मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में निर्माणकार्य में लगे हुए दो कश्मीरी मजदूर करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर पत्थर काटने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान मशीन से फैले करंट की चपेट में आकर मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए लंढौर कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है और दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के कोटेश्वर ब्लॉक में निर्माण कार्य चल रहा था. जहां पत्थर काटने वाली मशीन में अचानक शार्ट सर्किट होने से अल्ताफ अहमद(25वर्ष) और शब्बीर अहमद(22 वर्षीय) को करंट की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बंद, जेकेएलएफ पर हिंसा भड़काने के प्रयास का आरोप
वहीं, दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.