देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून को शनिवार और रविवार को बंद करना का आदेश दिया है. साथ ही नगर निगम को इन दो दिनों में पूरे शहर को सैनेटाइज करने का आदेश दिया है. जिसके बाद नगर निगम ने शहर को सैनेटाइज करने की तैयारियों में जुट गई है. नगर निगम दो चरणों में 50-50 वॉर्ड को सैनेटाइज करेगा. इस पूरे अभियान में 350 कर्मचारी शामिल होंगे. इस दौरान 100 हैंड स्प्रे मशीन के अलावा सहारनपुर से 50 ट्रैक्टर और टैंकर भी मंगाए गए हैं.
बीते 22 मार्च को भी नगर निगम पूरे शहर को सैनेटाइज कर चुका है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान बाजारों को भी सैनेटाइज किया गया है. वहीं सरकार के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने शनिवार और रविवार को देहरादून शहर में सैनेटाइजेशन करने की घोषणा की है. जिसके तहत 50 वॉर्डो में शनिवार और 50 वॉर्डों को रविवार तक सैनेटाइज किया जाएगा.
पढ़ें: सांसद तीरथ सिंह रावत ने गिनाईं केंद्र की उपलब्धियां, कहा- कोरोना को लेकर सही समय पर सही निर्णय लिया
मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ने देहरादून को दो दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. साथ ही नगर निगम को पूरे शहर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है.