विकासनगर: नगर क्षेत्र में फिर से दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्षों में गहमागहमी बढ़ गई. देखते ही देखते पुलिस चौकी में लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. बता दें कि, एक दिन पहले भी एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था.
मामला दो समुदाय के बीच का बताया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखने को मिली. समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली विकासनगर का घेराव किया. साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने भी पुलिस चौकी का घेराव किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से तितर-बितर कर मामला शांत करवाया.
पढ़ें- विकासनगर में महिला के साथ छेड़छाड़, लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग
पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया दो युवतियों के छेड़खानी किए जाने को लेकर एक तहरीर प्राप्त हुई थी. इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके घर आकर मारपीट की गई है. उनके द्वारा भी तहरीर दी गई है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. उन्होंने कहा युवतियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी में गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस द्वारा लोगों को चिन्हित किया गया है, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
युवतियों से छेड़छाड़ मामले के बाद बंद रहा मार्केट: वहीं, दो पक्षों के बीच तनातनी के बाद हिंदू संगठनों ने विकासनगर में मार्केट को बंद करवाया. सीओ विकासनगर भास्कर लाल, कोतवाल संजय सिंह व एसडीएम विनोद कुमार ने भी स्थिति का जायजा लिया. कोई भी अप्रिय घटना न हो, इस पर भी पुलिस की नजर बनाए रही.
विकासनगर पहुंची एसपी देहात: वहीं विकासनगर पहुंची एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी. सभी समुदाय के लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा उत्पात मचाया जाता है या कोई भी कानून का उल्लंघन किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौर हो कि, मामले तब बढ़ा जब बुधवार रात को दो लड़कियां बाजार से लौट रही थीं. घर आते समय रास्ते में अन्य समुदाय के कुछ लड़कों ने उनका रास्ता रोका. लड़कियों के विरोध पर उनको फब्तियां कसी गईं. इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लड़कों की पिटाई कर दी. फिर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. कोतवाली पहुंचकर भी लोगों ने काफी हंगामा किया. आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी भी की. किसी तरह सीओ भास्कर लाल शाह व पुलिस ने भीड़ को शांत कराया.