मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर कोलूखेत के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है लेकिन दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्विफ्ट कार मालिक देहरादून निवासी मयंक ने घटना की सूचना 100 नम्बर पर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही कोलूखेत चेक पोस्ट से पुलिस मौके पर पहुंची और एक वाहन को कोतवाली ले गई, दूसरे वाहन को कोल्हूखेत चौकी पर खड़ा करवा दिया.
पढ़ें- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय, ऐसे रहें सतर्क
बता दें, स्विफ्ट कार मालिक मयंक ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ देर रात मसूरी घूमने आये हुए थे, जिसके बाद वे अपनी पारिवारिक कार्य से देहरादून अपनी कार से गए और फिर वहां से वापस मसूरी लौट रहे थे. इस ही बीच मसूरी से देहरादून जाते हुए उनकी कार को कोल्हू खेत से एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दोनों वाहन चालक एवं सवार देहरादून निवासी बताए जा रहे हैं. बाद में दोनों का समझौता हो गया.