ऋषिकेश: कोरोना महामारी के बीच भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध शराब की तस्करी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 24 हजार रुपये की देशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
शराब तस्कर लॉकडाउन में मिली छूट का फायदा उठाने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उनके पकड़ लिया. दरअसल एक युवक और एक युवती स्कूटी में सवार होकर ऋषिकेश की ओर आ रहे थे. नटराज चौक पर पुलिस ने स्कूटी को रोककर तलाशी ली तो स्कूटी में देशी शराब का जखीरा बरामद हुआ. स्कूटी के भीतर से पुलिस ने 24 हजार रुपये की शराब बरामद की.
पढ़ें: हरियाणा : युवती अपहरण मामले में नया मोड़, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर में एक का नाम अंकित है जो कि नई जाटव बस्ती का रहने वाला है. महिला का नाम सपना है. वह कृष्णा नगर कॉलोनी की रहने वाली है.