ETV Bharat / state

ऋषिकेश में व्यापारी से मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार, डंडों से किया था हमला - ऋषिकेश मारपीट समाचार

23 अप्रैल को ऋषिकेश के एक व्यापारी को कुछ लोगों ने डंडों से पीटा था. ये आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आरोपियों की निशानदेही पर डंडे भी पुलिस को मिल गए हैं.

Rishikesh assault case
ऋषिकेश समाचार
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:10 PM IST

ऋषिकेश: दुकान में घुसकर व्यापारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने हरिद्वार और यूपी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने झगड़े में प्रयुक्त पांच डंडे भी बरामद किए हैं. पेशी के बाद आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

दुकान में घुसकर दिन दहाड़े दुकानदार को पीटा था: कोतवाली पुलिस के मुताबिक वीरभद्र रोड, ऋषिकेश निवासी व्यापारी मनीष सिंह ने 23 अप्रैल को दुकान में अज्ञात लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने शिकायत में गाली-गलौज और मारपीट की बात भी कही थी. आसपास के लोगों के जुटने के दौरान अज्ञात लोग दुकान का काउंटर क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मरने की धमकी समेत चार धाराओं में केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: रुड़की में अवैध पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला शहर

हरिद्वार से गिरफ्तार हुए दुकानदार से मारपीट के आरोपी: प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि तफ्तीश में हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मुकदमे में आईपीसी की धारा 307 को बढ़ाया गया है. घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान हुई है. जिसके बाद उन्हें हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. घटना में संलिप्त आरोपी आर्यन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम कलसी, जिला सहारनपुर, यूपी और विशाल पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम बनियाला, गंगनगर, रुड़की, हरिद्वार की निशानदेही पर पांच डंडे भी बरामद हुए हैं.

ऋषिकेश: दुकान में घुसकर व्यापारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने हरिद्वार और यूपी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने झगड़े में प्रयुक्त पांच डंडे भी बरामद किए हैं. पेशी के बाद आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

दुकान में घुसकर दिन दहाड़े दुकानदार को पीटा था: कोतवाली पुलिस के मुताबिक वीरभद्र रोड, ऋषिकेश निवासी व्यापारी मनीष सिंह ने 23 अप्रैल को दुकान में अज्ञात लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने शिकायत में गाली-गलौज और मारपीट की बात भी कही थी. आसपास के लोगों के जुटने के दौरान अज्ञात लोग दुकान का काउंटर क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मरने की धमकी समेत चार धाराओं में केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: रुड़की में अवैध पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला शहर

हरिद्वार से गिरफ्तार हुए दुकानदार से मारपीट के आरोपी: प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि तफ्तीश में हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मुकदमे में आईपीसी की धारा 307 को बढ़ाया गया है. घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान हुई है. जिसके बाद उन्हें हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. घटना में संलिप्त आरोपी आर्यन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम कलसी, जिला सहारनपुर, यूपी और विशाल पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम बनियाला, गंगनगर, रुड़की, हरिद्वार की निशानदेही पर पांच डंडे भी बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.