डोईवाला: लच्छीवाला में बने टोलप्लाजा पर 18 फरवरी से टोल टैक्स शुरू हो गया है. वहीं, वाहन चालक इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को टोल फ्री करने की मांग भी की गई है. ट्रक यूनियन से जुड़े लोग कोरोना काल को देखते हुए ट्रक चालकों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश: व्यापारियों ने किया लच्छीवाला टोल प्लाजा का विरोध, रखी ये मांग
डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर लगाये गए टोल टैक्स से ट्रक मालिक परेशान दिखाई दे रहे हैं. ट्रक यूनियन से जुड़े कई दर्जन लोगों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. इसमें ट्रक चालकों और ट्रक यूनियन से जुड़े लोगों ने कहा है कि कोरोना काल में ट्रक चालकों को कोई काम नहीं मिला और ट्रक चालकों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. उनका कहना है कि अब जब व्यापार रफ्तार पकड़ रहा था तो टोल टैक्स की मार पड़ रही है.
यूनियन से जुड़े लोगों ने कहा कि सरकार ट्रक चालकों की समस्या को देखते हुए टोल टैक्स माफ करे. जिससे ट्रक चालकों को राहत मिल सके. कई ट्रक यूनियन से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर टोल टैक्स माफ करने की बात कही.